शहर में बसों के व्यवस्थित संचालन हेतु बस एसोसिएशन की बैठक आयोजित

शहर में बसों के व्यवस्थित संचालन हेतु बस एसोसिएशन की बैठक आयोजित

बैतूल शहर में बसों के अनियमित और जगह-जगह रुकने से यातायात में अवरोध की समस्या को लेकर जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष में बस एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) बैतूल की उपस्थिति में आयोजित की गई।
बैठक में बस एसोसिएशन के अध्यक्ष और सदस्यों के साथ चर्चा करते हुए निम्न बिंदुओं पर सहमति बनी 
1. बसों का अनुशासित संचालन :
बसें केवल निर्धारित स्टॉपेज पर ही रुकेंगी, और स्थान-स्थान पर अनियमित रुकने की प्रवृत्ति को रोकने के उपाय किए जाएंगे।
2. ड्राइवर-कंडक्टर ड्रेस कोड :
सभी ड्राइवर और कंडक्टर को अनिवार्य रूप से ड्रेस कोड का पालन करने का निर्देश दिया गया।
3. तेज गति पर रोक :
तेज गति से बस चलाने पर सख्त प्रतिबंध रहेगा। उल्लंघन करने वाले चालकों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर निरीक्षण और समाधान
बैठक के बाद एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ शहर में उन स्थानों का निरीक्षण किया गया जहां यातायात अवरुद्ध हो रहा था। साथ ही, बस स्टैंड के अंदर पार्किंग की समस्याओं के समाधान के लिए चर्चा की गई।
यात्रियों और नागरिकों से अपील
बस एसोसिएशन ने यात्रियों से अपील की है कि वे केवल निर्धारित बस स्टॉप पर ही चढ़ें और उतरें। चलती बस में चढ़ने या उतरने से बचें। सभी बसें अब केवल निर्धारित स्टॉपेज पर रुकेंगी।
पुलिस विभाग ने शहर के नागरिकों से यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने में सहयोग करने की अपील की है।
कार्रवाई के आँकड़े
पुलिस द्वारा आज यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 45 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई, जिनसे ₹8,000 शमन शुल्क वसूला गया। साथ ही, नो एंट्री आदेश का उल्लंघन करने वाले दो डंपर मालिकों पर ₹10,000 का चालान किया गया।
जिला पुलिस बैतूल आप सभी से बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए सहयोग की अपेक्षा करता है।
papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!