विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके ने गौपाला गौशाला पहुंचकर की गोवर्धन पूजा-अर्चना
शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर घोड़ाडोंगरी की गौशाला में भी जिला स्तरीय गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले क्षेत्रीय विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उईके ने गायों की पूजा अर्चना कर आरती उतारकर गोवर्धन पूजन किया गया। इस दौरान विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके संचालक रामजीलाल उइके, राजेंद मालवीय राजेश महतो सहित गोशाला समिति के सदस्यों ने गौशाला परिसर स्थित मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद भी लिया।
आयोजन के दौरान विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति में दीपावली के बाद गोवर्धन पूजा की परंपरा रही है। यह पर्व भारतीय जनमानस को अपनी जड़ों से जोड़े रखता है और प्रकृति के प्रति सम्मान की भावना को प्रदर्शित करता है। यह हमारी संस्कृति और परंपरा के संवर्धन का प्रतीक भी है।
विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार गौ-वंश संरक्षण के लिए प्राथमिकता से कार्य किए जा रहे हैं। निराश्रित गौवंश के लिए नवीन गौशालाएं खोली जा रही हैं तथा पूर्व से संचालित गौशालाओं में सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री ने निराश्रित गोवंशों की देखरेख के लिए पुरानी दर में बढ़ोतरी करते हुए 20 से बढ़ाकर 40 रुपय प्रति गोवंश देखरेख की घोषणा की कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हुए।
Author: papajinews
Post Views: 127