वनवासी कल्याण परिषद की हुई बैठक

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वनवासी कल्याण परिषद की हुई बैठक

शाहपुर: वनवासी कल्याण परिषद मध्य भारत जिला बैतूल के तत्वाधान में पावरझंड ग्राम में बैठक संपन्न हुई ,वनवासी कल्याण परिषद की इस योजना बैठक में कार्यकर्ता ,विकास कार्य विस्तारक, कोई एक समस्या का समाधान हमारा कार्य परिणामकारी युवा महिला एवं लोक कला के कार्य जनजाति, नेतृत्व हेतु प्रयास ,गत वर्ष की तुलना में वर्तमान समय में ,आगामी वर्ष की योजनाओं हेतु विचार हुआ ,इस बीच वनवासी कल्याण परिषद के जिला संगठन मंत्री श्याम ठाकरे के द्वारा कुछ घोषणाएं की जिसमें प्रमुख रूप से हरिशंकर मावासे को विकासखंड संयोजक के रूप में नियुक्त किया विकासखंड सचिव पवन भलावी , सुनील उइके को विकासखंड निधि प्रमुख बनाया गया और शिक्षा आयाम में जयपाल धुर्वे को और हित रक्षा प्रमुख आयाम में कमल उइके को और मदन ठाकरे विकासखंड सहसंयोजक बनाया गया लोक कला सुनील धुर्वे  को नियुक्त किया खेलकूद आयाम के प्रमुख आशीष उइके को बनाया इस बीच में जिला हित रक्षा प्रमुख नरेंद्र उईके और जिला प्रचार प्रमुख मनीष कुमरे जिला युवा प्रमुख कपिल उईके स्वास्थ्य प्रमुख घनश्याम यादव  चंपालाल बड़ोदिया आदि वनवासी कल्याण परिषद की कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे l 
papajinews
Author: papajinews

error: Content is protected !!