रामलीला में आज होगा अहिरावण और रावण का वध
शाहपुर
भौरा रामलीला मंडल भौरा द्वारा लगातार 15 दिवस से शिव मंदिर रामलीला चौक पर हो रही रामलीला में आज रात्रि में अहिरावण की पाताल लोक नगरी का मंचन किया जायेगा।जिसमे लाल देव, काला देव एवम मां निकुभला देवी की आराधना का मंचन किया जायेगा।राम और रावण के भीषण युद्ध का मंचन भी किया जायेगा।जिसके बाद रावण दहन एवम भव्य आतिशबाजी भी होगी।कल रात्रि में मंडल द्वारा अंगद रावण संवाद,रावण कुंभकरण संवाद,लक्ष्मण और मेघनाथ संवाद का मंचन किया गया।जिसमे मेघनाथ द्वारा लक्ष्मण पर शक्ति का प्रहार करके लक्ष्मण को मूर्छित कर दिया गया तब हनुमान जी द्वारा पूरा द्रोणा गिरी पर्वत लाकर वैध सुसैन के समक्ष रख दिया संजीवनी की मदद से लक्ष्मण को बचाया गया।उसके बाद कुंभकरण एवं मेघनाथ वध का मंचन किया गया।
रावण का किरदार रूबल सरदार,अहिरावण अमित तिवारी,कुंभकरण आनंद दुबे,मेघनाथ अनुराग पांडे,अंगद टप्पू अग्रवाल,वैध चुनमुन अग्रवाल,विभीषण चेतन विश्वकर्मा,सुग्रीव अंशु सिरोठिया,जामवंत डब्बू मालवीय,हनुमान मनीष सिरोठिया ने निभाया।मंडल के कलाकारों का मेकअप जबलपुर से पधारे अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आर्टिस्ट हर्षित झा मोनू द्वारा किया जा रहा है,उनका मंडल से ह्रदय से जुड़ाव ही है जो वे अपने कीमती समय में 10 दिनों के लिए भौरा आते है।मंडल के विशेष सहयोगी ओर रावण दहन समिति के प्रमुख सजल गोयल ने बताया की इस वर्ष भव्य आतिशबाजी की व्यवस्था की जा रही है,सभी ग्रामवासी अधिक से अधिक संख्या में आयोजन में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाएं।
Author: papajinews
Post Views: 229