मोरन नदी से अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ट्रालियों को पुलिस ने पकड़ा

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मोरन नदी से अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ट्रालियों को पुलिस ने पकड़ा

थाना बीजादेही पर मुखबिर द्वारा सूचना दी गई की मोरन नदी के ग्राम फोफ्लया से अवैध रूप से रेत का परिवहन किया जा रहा है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी बीजादेही निरीक्षक नन्हेवीर सिंह स्टाफ के साथ मौके पर रवाना हुये, जहां 2 ट्रेक्टर-ट्राली रेत भरकर अवैध परिवहन कर रहे थे।

जिनसे रेत परिवहन करने संबंधी कागजात पूछें, जो नहीं होने से आरोपी मोहन पिता मंगल सोहाने उम्र 29 साल निवासी ग्राम सांगवानी एवं विकास पिता लखन यादव उम्र 18 साल निवासी ग्राम हरदू थाना चिचोली के द्वारा अवैध रूप से रेत ट्रेक्टर-ट्राली में भरकर ले जा रहे थे।

जिन्हे मौके पर जप्त किया एवं थाना ला कर अपराध क्रमांक 101 / 23 व 102/23 धारा 379 एवं 53 (क) गौंण खनिज अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार मुहिम के अंर्तगत कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

Sanjay Kumar Gupta
Author: Sanjay Kumar Gupta

SANJAY KUMAR GUPTA

error: Content is protected !!