मातृशक्ति संयुक्त तेली समाज द्वारा हल्दी कुमकुम कार्यक्रम मनाया गया।
घोड़ाडोंगरी: मकर संक्रांति से प्रारंभ होने वाले और रतसप्तमि तक चलने वाले हल्दी कुमकुम के कार्यक्रम में मातृशक्ति की लगभग एक सैकड़ा से ज्यादा महिलाएं बच्चों सहित कार्यक्रम में सम्मिलित हुई।
घोड़ाडोंगरी में स्थित प्रसिद्ध माता खेड़ापति मंदिर और तेली समाज की आराध्य देवी माता कर्मा मंदिर पर श्रृंगार सामाजिक स्वजातीय मातृशक्ति द्वारा चढ़ाया गया। कर्मा माता के जयकारे लगाए और आगामी अप्रैल में आने वाली कर्मा जयंती हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम की चर्चा की।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम 60 वर्ष से अधिक की मातृ शक्ति का सम्मान उन्हें माहोर लगाकर,पुष्प माला पहना कर और चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई और वरिष्ठ मातृ शक्ति ने खुश मन से बहुओं, देवरानीयों को सदा सुहागन रहो का आशीर्वाद दिया।
श्रीमति चंदा किशोर साहू ने बताया कि प्रत्येक महिला ने इसे सफल बनाया। मेरी मां कर्मा के प्रचार प्रसार हेतु मातृशक्ति ने जिम्मेदारी संभाली।
श्रीमती हेमलता हेमंत साहू ने कहा अगले वर्ष होने वाले हल्दी कुमकुम के कार्यक्रम में आसपास के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को भी आमंत्रित किया जाना हैं। कार्यक्रम में श्रीमती अल्पना कन्हैया लाल राठौर ने बताया कि बोर्ड परीक्षाएं इस समय चल रही है इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए बड़े सादगी से इस कार्यक्रम को किया गया।श्रीमती रुचि रूपेश साहू ने कार्यक्रम में कार्यकारणी बनाने पर चर्चा की,कार्यक्रम में स्वल्पाहार के पश्चात अंत में श्रीमती अर्चना दिनेश साहू ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Author: papajinews
Post Views: 492