मां ताप्ती की नगरी में निकाली गई बाबा खाटू श्याम की भव्य निशान यात्रा

मां ताप्ती की नगरी में निकाली गई बाबा खाटू श्याम की भव्य निशान यात्रा

सूर्यप्रकाश शेटे

निशान यात्रा में सैकड़ों की संख्या में बाबा खाटू श्याम के भक्त रहे उपस्थित

नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर निशान यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

 

मुलताई – पवित्र नगरी में रविवार को सुबह 8 बजे से बाबा खाटू श्याम के जन्मदिन के अवसर पर मां ताप्ती मंदिर में पूजा अर्चना के बाद भव्य एवं विशाल निशान यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में बाबा खाटू श्याम के भक्त उपस्थित रहे। निशान यात्रा के पूर्व बाबा के भक्तों ने विधि विधान से मां ताप्ती मंदिर में पूजा अर्चना की जिसके बाद मंदिर से बाबा के भक्त हाथ में निशान लेकर झूमते गाते हुए ग्राम सोनोली स्थित बाबा के मंदिर पहुंचे जहां बाबा खाटू श्याम की आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। आयोजन के विषय में बाबा खाटू श्याम मंदिर से जुड़े विक्की अग्रवाल, बिन्नक अग्रवाल एवं राजेश अग्रवाल ने बताया कि मंदिर निर्माण की बाद प्रति वर्ष बाबा खाटू श्याम के जन्मदिन के अवसर पर निशान यात्रा निकाली जाती है जिसमें नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से बाबा के भक्त उपस्थित रहते हैं। उन्होंने बताया कि निशान यात्रा के बाद रविवार की शाम को जोत एवं कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित होना है। निशान यात्रा में विशेष तौर पर वीरेंद्र अग्रवाल, हितेश अग्रवाल, यश अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, शैलेश खंडेलवाल, नितिन ओंकार, एवं भाजपा के युवा नेता कीर्ति यादव, बब्बल सेबतकर सहित सैकड़ों की संख्या में बाबा श्याम के भक्त उपस्थित रहे।

papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!