महाननिरीक्षक होशंगाबाद ने पाथाखेड़ा थाना में किया वृक्षारोपण
पुलिस महानिरीक्षक नर्मदा पुरम(होशंगाबाद) जोन इरशाद वली द्वारा चौकी पाताखेड़ा थाना सारणी बैतूल मे किया गया वृक्षारोपण
हरित आवरण को बढ़ाने के प्रयास मे एवं जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने के उद्देश्य से आज दिनांक को आई जी इरशाद वली द्वारा चौकी पाथाखेड़ा सारणी जिला बैतूल पहुंचकर पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया एवं स्टाफ के साथ वृक्षारोपण किया गया।
इस उपलक्ष्य मे इरशाद वली द्वारा वृक्षारोपण का महत्व बताया गया की कैसे वृक्षारोपण कर हम इकोलॉजिकल बैलेंस , वायु की शुद्धता , एवं बायोडाइवर्सिटी को बनाए रख सकते है।
Author: papajinews
Post Views: 222