मतदान करने दुल्हन ने दिया संदेश

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मतदान करने दुल्हन ने दिया संदेश

शादी का दिन खास होता है और क्यों ना उसे और खास बनाया जाए तो मेरे जीजाजी हेमंत साहू ने आईडिया दिया क्यों ना मतदान की अपील कर सामाजिक बन्धुओं,मातृशक्ति और मेरी जैसी शिक्षित युवतियों को मतदान अवश्य करें की अपील की जाए।
मुझे बहुत खुशी मिली। किरण ने बताया।
माता ताप्ती की पावन नगरी में कल का दिन मोनिका (किरण )सखी सहेलियां हेमलता साहू और बाली बेले ने शादी के शुभ मंगल कार्य में मतदान करने का आग्रह किया। जैसे-जैसे चुनाव की परिवर्तित तिथि 7 मई 2024 दिन मंगलवार नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे शिक्षित युवतियां ने सभी को चुनाव में मतदान की जागरूकता करने में कही रंगोली से तो कही मेहंदी लगाकर बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है।ईसी का एक उदाहरण मुलताई के पटेल वार्ड में देखने को मिला ।साहू (तेली) समाज की शिक्षित दुल्हन द्वारा अपील किए जाने का समाज और अन्य उपस्थित समाजजन, बुद्धिजीवियों, मातृशक्ति , सखी सहलियो के अलावा अन्य समाज के लोगों ने स्वागत किया और मतदान करने की सहमति दी साथ ही दूल्हा बने श्री तरुण साहू (बैतूल)और उपस्थित बारातियों ने खुशी जाहिर की और आनंद से नृत्य करते हुए रावत भवन में विवाह संपन्न हुआ।सभी ने इस अपील की सराहना करते हुए हा की सहमति के साथ जय मां कर्मा ,जय माता ताप्ती के उद्घोष से पुरा मांगलिक भवन जयकारों से ,ढ़ोल बाजे, सहनाई से गूंज उठा और किरण की सखी सहेलियां जिनमें समिता, शालिनी, ममता, शारदा, बाली, पूजा, नीतू, रोशनी, डाली,दुर्गा और हेमलता ने कहा अब तो हमे मतदान अवश्य करने जाना ही है।सौसर से आए श्री प्रेमचंद साहू (अध्यक्ष )विवाह में पधारें सामाजिक बन्धुओं मातृशक्ति और बारातियों का स्वागत अभिनंदन सत्कार किया ।उन्होने बैतूल जिले में 7 मई 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव हेतू सभी समाज बंधु मातृशक्ति वरिष्ठ जनों विवाह में सम्मिलित लोगों से कहा सारे काम छोड़ देना परंतु, वोट जरुर देना।
papajinews
Author: papajinews

error: Content is protected !!