मतदाता सूची में नाम,जोड़ने,हटाने एवं संशोधन के लिए विशेष शिविर आयोजित

मतदाता सूची में नाम,जोड़ने,हटाने एवं संशोधन के लिए विशेष शिविर आयोजित

कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में नाम, जोड़ने, हटाने एवं संशोधन के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में शनिवार को विभिन्न वार्डों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। मतदान केंद्रों में लगाए गए विशेष शिविर में मतदाता सूची से संबंधित नाम जोड़ने एवं संशोधन का कार्य किया गया। एडीएम राजीव नंदन श्रीवास्तव और उप जिला निर्वाचन अधिकारी मकसूद अहमद द्वारा कैंप का निरीक्षण किया गया। कैंप में बीएलओ द्वारा घर घर जाकर आवश्यक जानकारी दी गई। एडीएम श्रीवास्तव ने सभी मतदाताओं से अपील की हैं कि वे इस दौरान मतदाता सूची में अपना नाम देखें। यदि उसमें कोई सुधार करवाना हो तो जरूरी फॉर्म भरकर संशोधन करवाएं। मतदाता सूची की शुद्धता हेतु मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओं की जानकारी भी अभिहित अधिकारी को देवें तथा फार्म – 7 भरकर मतदाता सूची से विलोपन करवायें। समस्त नागरिकों से अपील की गई है कि वे स्वयं पहल करते हुए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण  कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी कर एक अद्यतन, स्वच्छ एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी मकसूद अहमद ने बताया कि प्रारूप मतदाता सूची पर दावे-आपत्तियां आगामी 28 नवम्बर 2024 तक प्राप्त की जायेंगी। प्राप्त दावे-आपत्तियों का निराकरण 24 दिसम्बर 2024 तक किया जायेगा। एक जनवरी 2025 तक मतदाता सूची के डाटाबेस को अपडेट कर परिशिष्टों का मुद्रण किया जायेगा। इसके बाद 6 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। कलेक्टर सूर्यवंशी ने सभी एसडीएम, सीईओ, सीएमओ को अपने क्षेत्र में बीएलओ , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , आशा इत्यादि मैदानी अमले के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कर नवीन मतदाताओं का नाम जुड़वाने के निर्देश दिए।
papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!