शासकीय कॉलेज में मतदाताओं को जागरूक करने एवं अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु अधिकारी कर्मचारियों के साथ-साथ कॉलेज के विद्यार्थियों ने शपथ ली एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रंगोली, भाषण, वाद विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन कर मतदाताओं से अपना वोट डालने का आग्रह किया है।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो एम डी बाघमारे ने बताया की लोकतंत्र मे हम सबकी अहम जिम्मेदारी है, सभी 18 वर्ष के युवा अपना नाम निर्वाचन नामावली मे दर्ज कराते हुए अपनी वोटर आईडी अवश्य बनाये और अपने मत का उपयोग करें ।
उन्होनें निष्पक्ष मतदान कर सही प्रतिनिधि चुनने की बात कही,जिससे हमारा भविष्य सुदृण हो सकेगा। रासेयों कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय बाणकर ने बताया की कॉलेज में विद्यार्थियों द्वारा डॉ सुभाष वर्मा के नेतृत्व में विभिन्न विधाओं के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है,
विभिन्न प्रतियोगिताओं में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान कर लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संदेश दिया।
रंगोली में प्रथम अस्मिता परते, द्वितीय पूजा राठौर, तृतीय कनिष्का गुप्ता भाषण प्रतियोगिता में प्रथम निलेश उइके, द्वितीय गजेंद्र धुर्वे, तृतीय टीनू वर्मा रही वही वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम बबीता मर्सकोले द्वितीय गजेंद्र धुर्वे एवं तृतीय रविंद्र वरकडे, मुस्कान उइके रही। प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका डॉ पूनम देशमुख, डॉ पवन सिजोरिया, डॉ ज्योति वर्मा ने निभाई।