मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी हुए गिरफ्तार

मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी हुए गिरफ्तार

थाना गंज पुलिस ने बैतुल जिले के गंज,कोतवाली एवं मुलताई क्षेत्र के मंदिरो में चोरी करने वाले आरोपीयों को किया गिरफ्तार
दिनांक 09/07/24 को फरियादी पंडित दिलीप पिता जानीलाल षर्मा उम्र 51 साल निवासी झूलेलाल मंदिर गंज बैतूल ने थाना उपस्थित आकर रिर्पोट किया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा झूलेलाल मंदिर मे रखे सोने-चांदी के ज्वेरात एवं दान पेटी से नगदी रूपये चोरी कर ले गये है कि रिर्पोट पर थाना गंज में अपराध क्रमांक 262/24 धारा 331 4,305ए बीएनएस 2003 का पंजीबध्द किया जाकर विवेचना में लिया गया तथा थाना कोतवाली में फरियादी नितिन आहुजा निवासी सदर कोतवाली ने रिर्पोट किया कि जिला चिकित्सालय बैतूल कम्पाउंड में स्थित पंचमुखी हनुमान में मंदिर में दिनांक 15/05/24 कि रात्रि अज्ञात चोर द्वारा मंदिर मे रखी दान पेटी से नगदी रूपये चोरी कर ले गये है जिसकी रिर्पोट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 589/24 धारा 457,380 भादवि का पंजीबध्द किया गया तथा थाना मुलताई में फरियादी द्वारका प्रसाद अग्रवाल निवासी शास्त्री वार्ड मुलताई ने रिर्पोट किया कि दिनांक 25/05/24 कि रात्रि में रामदेव बाबा मंदिर भगतसिंह वार्ड मुलताई में अज्ञात चोर द्वारा मंदिर कि दान पेटी तोडकर दानपेटी से नगदी रूपये चोरी कर लिये है कि रिर्पोट पर थाना मुलताई मे अपराध क्रमांक 451/24 धारा 457,380 भादवि का पंजीबध्द किया गया ।
बैतूल जिले में लगातार हो रही चोरियो के मद्देनज़र एवं मंदिरो कि दान पेटी चोरी के संबधं में पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल के द्वारा अज्ञात चोरो कि पतारसी हेतु तीनो थानो कि टीम गठित कि गई जो उक्त टीम के द्वारा लगातार प्रयास करते हुए सफलता प्राप्त करते हुए आरोपी दल्ला पिता लक्ष्मण ओझा उम्र 43 साल निवासी ओझाढाना तथा उसके नाबालिक बालक बाल अपचारी को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार किया एवं तीनो मंदिरो कि चोरी का मषरूका एक सोने का मंगल सूत्र, एक सोने कि अंगुठी, एक चांदी का नंदी कि मूर्ति, दो चांदी के तार, चांदी कि तीन पायल,चांदी कि बेलपत्ती तथा कुल नगदी 18000रू. विधिवत जप्त किये गये है एवं आरोपीयो को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!