बलात्कार एवं पाक्सो एक्ट में फरार चल रहे आरोपी को आठनेर पुलिस नें किया गिरफ्तार
दिनांक 14/10/2023 को फरियादिया निवासी आठनेर द्वारा उसकी नाबालिक लडकी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में थाना आठनेर में रिपोर्ट लेख करायी थी। जिस पर अपराध क्र. 437/2023 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान दिनांक 26/10/2023 को अपहृत बालिका को दस्तयाब किया गया एवं पूछताछ दौरान आरोपी शहजाद पिता सलीम कुरैशी उम 23 साल निवासी आठनेर द्वारा घटना कारित करना पाये जाने पर, प्रकरण में धारा 366, 376, 368 भादवि एवं 51/6, 15/16 पाक्सो एक्ट की धाराओं का इजाफा किया गया। घटना दिनांक के बाद से आरोपी की गिरफ्तारी हेतु (सात माह से) लगातार संभावित स्थानों पर तलाश पतारसी की जा रही थी। मुखबिर से आज दिनांक 20/05/2024 को आरोपी के आठनेर में होने की जानकारी लगने पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पुराने बस स्टेंड आठनेर से आरोपी को गिरफ्तार करने में आठनेर पुलिस को सफलता मिली ।
उपरोरक्त फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी आठनेर सरविंद धुर्वे, आर.वी. गोस्वामी, दिनेश धुर्वे, बलराम सरयाम, विपल्व मिरासे, दिनेश उईके की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है।
Author: papajinews
Post Views: 463