थाना गंज पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये बंधक बुजुर्ग दम्पत्ति को बहु-बेटे के कैद से मुक्त कराकर अत्याचारी बहु-बेटे पर किया अपराध दर्ज
दिनांक 23/06/24 को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कि प्रार्ची भार्गव (बहु ) द्वारा अपने बुजुर्ग सास-ससुर को अपने घर पर दीवार बनाकर बंधक बना लिया है एवं उनके साथ अत्याचार किया जा रहा है,वीडियो कि सत्यता कि जांच पश्चात थाना प्रभारी गंज द्वारा सुचना पर तत्वरित कार्यवाही करते हुये मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया निरिक्षण के दौरान पाया गया की प्रार्ची भार्गव द्वारा अपने (पीडित बुजुर्ग दम्पत्ति) सास-ससुर के कमरे के सामने दिवाल खडी कर दिया है जिससे उनका बाहरी संपर्क नहीं हो पा रहा था ना ही अपना इलाज करा पा रहे है,जिन्हे मुक्त कराकर आवेदिका लता पति महादेव भार्गव उम्र 70 साल निवासी टैगोर वार्ड कि रिर्पोट पर थाना गंज में अपराध क्रमांक 242/24 धारा 342,506,294,34 भादवि का आरोपी प्रार्ची भार्गव एवं उसके बेटे के विरूध्द पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया है ।