प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस के वर्चुअल उद्घाटन समारोह से उत्साहित विद्यार्थी

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस के वर्चुअल उद्घाटन समारोह में उत्साहित दिखे विद्यार्थी

सरकारी कॉलेज शाहपुर में किया गया सजीव प्रसारण

मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में दिनांक 14 जुलाई 2024 को मध्य प्रदेश के 55 जिलों में प्रारंभ हो रहे प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस के उद्घाटन समारोह का ऑनलाइन सीधा प्रसारण किया गया‌। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ अटल बिहारी वाजपेयी कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय इंदौर के परिसर से केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री भारत सरकार अमित शाह द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि एक दिन में 11 लाख पौधे लगाने का विश्व रिकॉर्ड इंदौर बना रहा है। प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि 2047 तक भारत को विश्व गुरु बनाना है। शिक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों के अंदर विद्यमान शक्तियों को बाहर निकालकर उसका उपयोग सही रूप से करना है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 आने वाले 25 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है। उन्होंने मध्य प्रदेश शासन को देश में सर्वप्रथम नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने एवं इंजीनियरिंग तथा मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में कराने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि 500 करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस केवल नाम बदलने का कार्यक्रम नहीं है ये सभी पैरामीटर पर खरे उतरने वाले कॉलेज है इन कॉलेजो में कंपार्टमेंटल एजुकेशन नहीं होगा, इन कॉलेजो में मल्टीडिसीप्लिनरी एजुकेशन दिया जाएगा। डिप्लोमा एवं डिग्री कोर्सेज प्रदान किए जाएंगे।उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों के अंदर की समस्त शक्तियों को उभारकर एक प्लेटफार्म देना और उसे सार्थक करने का सामर्थ्य प्रदान करना है तथा साथ ही साथ विद्यार्थियों के अंदर स्थित ईश्वरीय तत्व को बाहर लाना भी है। इन समस्त महाविद्यालयों में बीएससी एग्रीकल्चर पाठ्यक्रम भी शुरू हो रहा है। जिससे स्वरोजगार के अनेक अवसर विद्यार्थियों को उपलब्ध होंगे। इन महाविद्यालयों में डिप्लोमा कोर्सज़, सर्टिफिकेट कोर्सेज आईआईटी एवं अन्य उच्च स्तरीय संस्थाओं के कोलैबोरेशन के साथ शुरू किये गये है। उन्होंने कहा की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में क्वांटिटी से अधिक क्वालिटी पर ध्यान दिया गया है तथा ऑर्थोडॉक्स थिंकिंग के स्थान पर अनॉर्थोडॉक्स थिंकिंग को महत्व दिया गया है। कौशल विकास के जरिए एकेडमिक एवं इंडस्ट्री के गैप को भरने का भी कार्य किया गया है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से डिग्री प्रदान करने के कॉन्सेप्ट के स्थान पर विद्यार्थी का 360 डिग्री विकास हो, इसके लिए प्रयास किया गया हैं। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संकल्प के अनुसार तेज गति से कार्य करने का प्रयास मध्य प्रदेश में किया जा रहा है। भारतीय ज्ञान परंपरा के पाठ्यक्रम को भी शामिल करने के साथ-साथ भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ का निर्माण प्रत्येक महाविद्यालय में किया जा रहा है। मध्य प्रदेश के समस्त महाविद्यालय में विद्या वन का निर्माण कर प्रकृति संरक्षण हेतु प्रयास किया जा रहा है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ मोहन यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि मध्य प्रदेश भारत का ऐसा पहला राज्य है जिसने सर्वप्रथम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस के लिए 450 करोड रुपए के कार्य किए जाएंगे। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस के माध्यम से हर जिले के विद्यार्थियों को नए पाठ्यक्रम आवागमन के लिए बस सुविधा का लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के 6 लाख विद्यार्थी ऑनलाइन मोड से जुड़े हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एम डी वाघमारे ने बताया कि प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता लाने का एक नवीन व अनुपम प्रयास हैं। जिसमें सभी की सहभागिता की आवश्यकता है। कार्यक्रम के प्रभारी डॉक्टर सचिन कुमार नागले ने बताया कि इस वर्चुअल प्रसारण कार्यक्रम में शासकीय महाविद्यालय शाहपुर के समस्त स्टाफ एवं लगभग 120 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन सहभागिता की।

papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!