प्रतिबंधित क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा,डूबने से मौत

 प्रतिबंधित क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा,डूबने से मौत

 दिनांक 13.10.2024 को थाना साँईखेडा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रावा निवासी रूद्र सुखदेव देशमुख, उम्र 16 वर्ष, पारसडोह डेम में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए गया था। विसर्जन के बाद वापस लौटते समय उसका पैर फिसल गया और वह ताप्ती नदी के गोशाला पारसडोह क्षेत्र में गिर गया। उसे तैरना नहीं आता था, जिससे वह डूबने लगा। युवक को नदी से निकालकर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आठनेर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी साँईखेडा, मुकेश ठाकुर द्वारा पूर्व में दिनांक 30.09.2024 को थाना परिसर साँईखेडा में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में थाना साँईखेडा क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति, जन प्रतिनिधि, जनपद सदस्य, ग्राम सरपंच, ग्राम कोटवार, रक्षा समिति के सदस्य, डीजे संचालक, दुर्गा समिति के सदस्य, गणमान्य नागरिक एवं थाना साँईखेडा पुलिस स्टाफ सहित लगभग 200-250 लोग उपस्थित थे। इस बैठक में आगामी त्योहारों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई थी और ग्रामों में शांति व्यवस्था बनाए रखने, त्योहारों को शांति पूर्वक मनाने के निर्देश दिए गए थे।
साथ ही, थाना क्षेत्र के समस्त दुर्गा मंडलों को गहरे पानी एवं डेम में विसर्जन न करने की सलाह दी गई थी, और विशेष रूप से गोशाला पारसडोह डेम में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने से मना किया गया था। साइखेड़ा पुलिस द्वारा पूर्व में ही सख्त हिदायत दिए जाने के उपरांत भी इस प्रकार हादसा घटित होना खेदजनक है।
पुनः सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि दुर्गा प्रतिमाओ को शासन द्वारा निर्धारित स्थानों पर ही विसर्जित करें एवं सुरक्षा संसाधनो का उपयोग करें। बच्चों को व तैरना ना जानने वाले लोगों को पानी में उतरने ना दें और गहरे पानी में विसर्जन ना करें।
papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!