पेड़ के नीचे खड़े किसान के ऊपर गिरी बिजली,सीना और पैर झुलसा
किशन लाल बेले पिता सालक राम बेले निवासी टेमरु माल उम्र 70 साल आज अपने खेत में बैल चरा रहा था,तभी अचानक होने वाली तेज बारिश व हवा से बचाव के लिये अपने ही खेत में लगे महुआ के झाड़ के नीचे अपने खेत पड़ोसी मोहन शिलूकर निवासी टेमरु के साथ खड़े हो गए तभी अचानक तेज गर्जना के साथ बिजली चमकी और महुआ के झाड़ पर गिरी जिससे की महुआ का झाड़ बीच से फटकार दो भागों में बट गया व उसके नीचे खड़े सालक राम बेले के ऊपर भी बिजली गिर गई जिससे कि किसान के उल्टे पैर की जांग व सीना झुलस गया। जिन्हें आस-पास के खेत व परिवार वालों के द्वारा अपने निजी वाहन बोलेरो से शाहपुर अस्पताल लाया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

Author: papajinews
Post Views: 287