पुलिस ने 29 मवेशियों को किया जप्त 

 

पुलिस ने 29 मवेशियों को किया जप्त 

दिनाँक 18 अगस्त 2024 को रात्रि में पुलिस ने 2 आरोपी को गिरफ्तार करते हुए 29 गौवंश को गोमांश के लिए परिवहन पैदल ले जाते चौकी पाढर एरिया से जप्त किया गया है। मामले में पुलिस द्वारा गौवंश के खरीददार सहित गौवंश के परिवहन में सहयोग करने वाले व कत्लखाना तक पहुचाने वाले महाराष्ट्र के आरोपियों को भी आरोपी बनाया है। अभी तक प्रारम्भिक विवेचना में 8 आरोपियों को नामजद आरोपी बनाया गया है। जिसमे अन्य आरोपी के बढ़ने की सम्भवना है। उक्त मामले में मुख्य आरोपी अंकुश बांसे बाँसपानी का व अन्य 5 रात्रि के समय का फायदा उठाकर फरार हो गए जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी अजय पिता नेहरू धुर्वे उम्र 23 साल व शिवपाल पिता रामा कुमरे उम्र 26 साल दोनों निवासी मेढापानी को गिरफ्तार किया जाकर ज्यूडिशियल रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 779/ 2024 धारा 4,6,9 गौवंश वध अधिनियम, 11(घ) पशुओं के प्रति क्रूरता अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!