पुलिस द्वारा बसो एवं वाहनो की चेकिंग कर की चलानी कार्यवाही
आज दिनांक 29 जुलाई 2024 को थाना सांईखेड़ा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशो का पालन करते हुए बरसात के मौसम में यात्री वाहन तथा मालवाहक वाहनों की फिटनेस की सघनता से चेकिंग की गई एवं वाहनो के दस्तावेजो जैसे फिटनेस, परमिट एवं इश्योरेशं, पीयूसी, लाईसेंस एवं अन्य दस्तावोजो की जांच की गई तथा वाहन चलाको को यातायात नियम संबंधी जानकारी से अवगत कराया एवं थाना क्षेत्रांतर्गत संचालित स्कूल बसो का भी निरीक्षण किया गया एवं बसो के दस्तावेजो को चेक कर सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाए चेक की गई एवं बस चालको को सावधानी पूर्वक एवं यातायात नियमो का पालन करने संबंधी निर्देश दिये गये ।
Author: papajinews
Post Views: 193