पद्मावती महाविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण पर आयोजित हुई कार्यशाला
पद्मावती महाविद्यालय पूंजी चोपना में महाविद्यालय के संचालक डॉ.नरेश सरदार के संरक्षण में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर कार्यशाला आयोजित की गई।
प्रभारी प्राचार्य प्रो.निशि परसाई ने बताया कि प्रमुख वक्ता के रूप में डॉक्टर सुखदेव डोंगरे जिला संगठक रा.से. यो. एवं प्राध्यापक जंतु विज्ञान पीएम श्री ज.हा. शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैतूल एवं प्रोफेसर हेमंत निरापुरे शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी, एवं भागीरथी डोंगरे पूर्व शिक्षिका उपस्थिति रही ।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया । कार्यशाला में प्रोफेसर डोंगरे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण दिनों दिन प्रदूषित होता जा रहा है जलवायु में अनेक परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं असमय वर्षा ,बाढ़ ,भूकंप जैसी आपदाएं निरंतर बढ़ रही है। इन आपदाओं के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है । उन्होंने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया एवं प्रोफेसर निरापुरे ने बताया कि पारिस्थितिक तंत्र में अनेक परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं इन सब को देखते हुए हमें पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाना है पॉलिथीन का कम से कम उपयोग करना है।
उपरोक्त कार्यशाला में प्रो. अशोक चक्रवान, प्रो.राजेश नागवंशी प्रो. रजनी चिंता पत्र एवं रितेश ग्वाल बंसी, निशा दास उपस्थिति रही। विद्यार्थियों में श्रुति बैरागी, मुनमुन विश्वास, मल्लिका मंडल, इशा दास,प्रीति वर, तापसी, वैशाली ,नीलम, उपस्थिति रही l कार्यशाला के अंत में आभार प्रो.निशि परसाई के द्वारा व्यक्त किया गया ।
Author: papajinews
Post Views: 137