कोठा रोड के किनारे सागौन के पत्तों में लपटा मिला नवजात शिशु
जहां मां अपने बच्चे की जान बचाने के लिए खुद जान पर खेल जाती है,लेकिन बच्चे के ऊपर आंच नहीं आने देती है। परंतु आज एक कलयुगी मां ने अपने नवजात शिशु को इस कड़कती ठंड में रोड के किनारे मरने को छोड़ दिया।
आज बीजादेही पुलिस को ब्रजेश यादव द्वारा सूचना दी गई की कोठा हनुमान मंदिर के पास रोड के किनारे एक नवजात शिशु सागौन के पत्तों में लिपटा हुआ पड़ा हुआ है। जो जोर-जोर से रो रहा है। जिस सूचना पर बीजादेही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं सूचना दी जिस सूचना पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर राजू चौकीकर तत्काल अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और नवजात शिशु को शाहपुर स्वास्थ्य केंद्र लाए,जहां प्राथमिक उपचार के बाद करीब 5:30 बजे 108 एंबुलेंस के माध्यम से नवजात शिशु को जो कि बालक है उसे जिला चिकित्सालय बैतूल मैं स्थित एस एन सी यू में भर्ती करा दिया।
बीजादेही पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 317 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नवजात शिशु का इस तरह रोड किनारे पर मिलना आस-पास के गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।