नाबालिग बालिका से दुराचार करने वाले तीन हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया।

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

थाना सांईखेड़ा पुलिस ने नाबालिग बालिका से दुराचार करने वाले तीन हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया।

एक नाबालिग बालिका ने अपनी मां के साथ आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मेरे मामा के लड़के ने मुझे मिलने बुलाया तो मै बस में बैठकर संसुद्रा जोड़ पहुंची जहां मामा का लड़का आरोपी मोटर साइकिल से ससुन्द्रा जोड पर मेरे पास आया और मुझे अपने साथ मोटर साइकिल पर बिठाकर जहाँ वह मजदूरी करता था, ग्राम निमनवाड़ा लेकर गया तथा मेरे साथ 5-6 बार शादी का लालच देकर मेरी मर्जी के बिना जबरदस्ती गलत काम (बलात्कार) किया फिर शादी करने से मना कर दिया और मुझे मेरी मां के घर छोड़ दिया तो मैने यह बात अपनी मां को बतायी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर से आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 376 (1),376(2) (n),376(2) (f) भादवि., 5(1)/6, 5(n)/6, 5(j) (ii) पाक्सो एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतू उच्च अधिकारी बैतूल द्वारा थाना सांईखेड़ा स्तर पर एक टीम गठित की गई। आरोपी की तलाश उसके निवास स्थान एवं अन्य स्थान पर की गई जो पता चला आरोपी अन्य राज्य में भाग गया उक्त आरोपी शातिर एवं अपराधिक प्रवृति का है। गोपनीय सूत्रो एवं मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी की सूचना मिलने पर उक्त आरोपी को ग्राम सोहागपुर के पास से गिरफ्तार किया गया, उल्लेखनीय है कि आरोपी द्वारा वर्ष 2022 में भी इसी पीड़िता का अपहरण किया गया था जिस अपराध धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध होकर न्यायालय विचाराधीन है।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी साईखेडा निरीक्षक हरिओम पटेल, पूनमचन्द्र साहू, राजकुमार धुर्वे, विनय जायसवाल, अविनेश एवं सायबर सेल के राजेन्द्र धाड़से एवं दीपेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।
papajinews
Author: papajinews

error: Content is protected !!