नाबालिक बालिका का अपहरण कर दुराचार करने वाला आरोपी गिरफ्तारपी

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

नाबालिक बालिका का अपहरण कर दुराचार करने वाला आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग बालिका का अपहरण कर दुराचार करने वाले आरोपी को थाना सांईखेड़ा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
थाना सांईखेड़ा पुलिस द्वारा नाबालिग का अपहरण कर दुराचार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया
दिनांक 24.05.24 को फरियादी द्वारा थाने पर अपनी पुत्री के किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने के सबंधं मे रिपोर्ट की जो फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना सांईखेड़ा में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । अपहर्ता की तलाश हेतू थाना सांईखेड़ा पुलिस द्वारा भरसक प्रयास किये गये । अपहर्ता की तलाश के दौरान मुखविर द्वारा अपहर्ता के इंदौर में होने की सूचना मिलने पर थाना सांईखेड़ा पुलिस द्वारा अपहर्ता की तलाश हेतू एक टीम गठित कर इंदौर रवाना की गई अपहर्ता को इंदौर से दस्तयाब किया गया अपहर्ता से पूछताछ के दौरान उसने अपने कथन पर बताया कि आरोपी यश साहू द्वारा शादी का लालच देकर उससे शारिरीक सबंधं बनाए फिर उसे बहलाफुसलाकर कर इंदौर ले गया जहां आरोपी यश साहू द्वारा अपहर्ता की मर्जी के बिना जबरदस्ती उसके साथ कई बार गलत काम किया जो पीड़िता के कथनो के आधार पर प्रकरण में इजाफा 366ए ,450, 376(2)(एन) भादवि 5l, 6 पॉक्सो एक्ट किया जाकर आरोपी यश पिता गुरू उर्फ गुरूप्रसाद साहू उम्र 21साल निवासी  रतनगंज तीसरा नागौबा मंदिर थाना नागपुरी गेट जिला अमरावती महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मुलताई के समक्ष पेश किया गया है ।
papajinews
Author: papajinews

error: Content is protected !!