शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। यहां सिंधौली पुलिस ने चार दिन पहले हुई एक युवक की हत्या का खुलासा किया है। हत्या करने वाला कोई दुश्मन नहीं बल्कि उसका बड़ा भाई है। मृतक अपनी भाभी के निजी पलों के वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करता था।
सोते समय हुई थी युवक की हत्या
थाना सिंधौली क्षेत्र के गांव कटौल में बीते गुरुवार रात गांव में रहने वाले अरविंदर की रात में सोते वक्त धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले में जांच की तो मृतक के बड़े भाई सुखविंदर पर शक हुआ। पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना आरोप कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया की पत्नी का छोटे भाई से अवैध संबंध होने का शक था। छोटा भाई मेरी पत्नी की नहाते वक्त वीडियो बनाता था। उसके बाद मेरी पत्नी को ब्लैकमेल करता था। इसी शक के आधार पर रात में सोते समय छोटे भाई हत्या कर दी।
आरोपी को भेजा गया जेल
एसपी एस आनन्द ने बताया कि, अवैध संबंध के शक में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी थी। हत्या करने वाले भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।