नवरात्र के 9 दिन भक्तों का लगता हैं मेला, माता के दरबार में मुरादे होती हैं पूरी 
आठनेर क्षेत्र के प्रसिद्ध देवी मंदिर श्री महावीर देव स्थान भवानी मंदिर हिवरा में नवरात्रि पर 9 दिन विशेष शृंगार कर पूजा की जाती हैं। ग्राम के हनुमंत राव देशमुख ने बताए की मां भवानी के मंदिर में नवरात्रि पर जिले सहित बाहर के श्रद्धालु आकर दर्शन लाभ लेते हैं।
यह मंदिर स्वयंभू देवी मंदिर है। मंदिर में 9 दिन विशेष श्रृंगार किया जाता है यह मन्दिर बैतूल जिले की आठनेर तहसील के ग्राम हिवरा में स्थिति है , शारदीय नवरात्रि और चैत्र नवरात्रि पर यहां बड़ी ही संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं।

Author: papajinews
Post Views: 268