नवरात्र,दशहरा में सुरक्षा हेतु पुलिस ने की चाक-चौबंद व्यवस्था,ड्रोन कैमरो से निगरानी

नवरात्र और दशहरा में सुरक्षा हेतु पुलिस ने की चाक-चौबंद व्यवस्था,कैमरो और ड्रोन कैमरो की रहेगी नजर

पुलिस अधीक्षक बैतूल,श्री निश्चल झरिया के मार्गदर्शन में नवरात्र, गरबा कार्यक्रम, दशहरा और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान जिले की शांति और सौहार्द्र बनाए रखने और आम जनता को सुरक्षित माहौल प्रदान करने के उद्देश्य से पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक द्वारा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल श्रीमती कमला जोशी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री शालिनी परस्ते, थाना प्रभारी कोतवाली और थाना प्रभारी गंज के साथ उपलब्ध पुलिस बल और संसाधनों का उपयोग करते हुए ड्रोन कैमरे, वॉच टावर, विशेष पेट्रोलिंग वाहन, फिक्स पिकेट्स, लाइटिंग और वीडियो कैमरों की मदद से भीड़ प्रबंधन, यातायात प्रबंधन,अपराधिक तत्वों की निगरानी और कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु निम्नलिखित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

ड्रोन कैमरों का उपयोग

1. गरबा, दशहरा और विसर्जन के दौरान भीड़ पर नजर रखने के लिए उपलब्ध ड्रोन कैमरों का उपयोग किया जा रहा है।
2. वर्तमान में आयोजित गरबा कार्यक्रम में ड्रोन कैमरों की मदद से सतत निगरानी की जा रही है।
3. ड्रोन कैमरों को ऊँचाई पर तैनात किया जाएगा ताकि बड़े क्षेत्र की निगरानी हो सके।

विशेष पेट्रोलिंग वाहन

भीड़भाड़ वाले क्षेत्र और संकरी गलियों में पुलिस की त्वरित पहुंच सुनिश्चित करने के लिए विशेष पेट्रोलिंग वाहन (टू-व्हीलर) तैनात किए गए हैं। इन वाहनों में पुलिस अधिकारी और कर्मचारी आवश्यक उपकरणों से लैस रहेंगे और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना पर तुरंत कार्रवाई करेंगे। सतत पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

फिक्स पिकेट्स

भीड़भाड़ वाले और संवेदनशील क्षेत्रों में फिक्स पिकेट्स तैनात किए गए हैं। इन्हें शिफ्ट वाइज ड्यूटी पर लगाया गया है, ताकि 24 घंटे निगरानी रखी जा सके। फिक्स पिकेट्स में तैनात कर्मचारी बलवा ड्रिल सामग्री, वायरलेस सेट आदि से लैस रहेंगे, जो किसी भी अप्रत्याशित स्थिति को तुरंत नियंत्रित करेंगे।

वॉच टावर का उपयोग

1. भीड़भरे क्षेत्रों में वॉच टावर लगाए जा रहे हैं, जहाँ से पुलिस कर्मी सतत निगरानी कर सकें।
2. प्रत्येक वॉच टावर में पुलिस कर्मी तैनात होंगे, जो सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार नजर रखेंगे।
3. संचार की सुविधा के लिए वॉच टावर में वायरलेस और अन्य संचार उपकरण लगाए जाएंगे।
4. रात के समय निगरानी के लिए टावर में लाइटिंग की विशेष व्यवस्था की जाएगी।

लाइटिंग व्यवस्था

1. जिले के ब्लैक स्पॉट्स पर 6 आस्का लाइट और नगर पालिका के सहयोग से हाई मास्क लाइट का उपयोग किया जा रहा है।
2. पूरे क्षेत्र में पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है, ताकि रात में भी स्पष्ट निगरानी की जा सके।
3. आपात स्थिति के लिए बैकअप पावर की व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी परिस्थिति में रोशनी बाधित न हो।

वीडियो कैमरों का उपयोग

1. शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों और प्रमुख स्थलों पर तैनात वीडियो कैमरों से 24×7 निगरानी हो रही है।
2. रात में भी स्पष्टता के लिए वीडियो कैमरों में इन्फ्रारेड तकनीक का उपयोग किया जा रहा है।
3. वीडियो फुटेज को नियंत्रण कक्ष में लाइव देखा जा रहा है, ताकि किसी भी घटना पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
4. कैमरों की कार्यप्रणाली पर नजर रखने के लिए प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

बायनोक्युलर का उपयोग

भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और चिन्हित स्थानों पर दूर से निगरानी के लिए 6 बायनोक्युलर का उपयोग पुलिस कर्मियों द्वारा किया जा रहा है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सके।
इन सुरक्षा उपायों का उद्देश्य नवरात्र और दशहरा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकना और नागरिकों को सुरक्षित माहौल प्रदान करना है। पुलिस का लक्ष्य है कि इन त्योहारों को शांति और सुरक्षा के साथ मनाया जाए।
papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!