नगरीय निकायों एवं पंचायतों में शांतिपूर्ण तरीके से हुआ मतदान

नगरीय निकायों एवं पंचायतों में शांतिपूर्ण तरीके से हुआ मतदान

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि उप निर्वाचन 2024 के अनुक्रम में बुधवार को नगरीय निकायों एवं पंचायतों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ। नगरीय निकायों की मतगणना और परिणामों की घोषणा 13 सितंबर 2024 को की जाएगी।
नगरीय क्षेत्र
आठनेर के वार्ड नंबर-10 में पार्षद पद के निर्वाचन में कुल मतदाता 531 में से 367 मतदाताओं ने मतदान किया। यहां 69 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी तरह बैतूल के वार्ड नंबर-6 में पार्षद पद के निर्वाचन में कुल मतदाता 2406 में से 1 हजार 631 मतदाताओं ने मतदान किया। यहां 67.78 प्रतिशत मतदान हुआ। बैतूल के वार्ड नंबर-6 तथा आठनेर के वार्ड नंबर-10 के लिए हुए मतों की गणना 13 सितंबर 2024 को प्रात: 9 बजे से की जाएगी। बैतूल की मतगणना शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला गंज बैतूल तथा आठनेर की मतगणना सामुदायिक मंगल भवन (शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय) आठनेर में होगी।
ग्रामीण क्षेत्र
घोड़ाडोंगरी जनपद पंचायत के अंतर्गत पंचायत अनकावाड़ी के सरपंच एवं विभिन्न पंचायतों के 11 पंच पद के लिए भी मतदान हुआ। जिसमें मतदान का प्रतिशत 79 प्रतिशत रहा। इसी तरह शाहपुर जनपद पंचायत में देशावाड़ी पंचायत अंतर्गत एक पंच के लिए निर्वाचन हुआ, जिसमें 83 प्रतिशत मतदान हुआ। सभी 12 पंचों की मतगणना भी मतदान केन्द्रों पर संपन्न हुई। इसके अलावा सरपंच पद की मतगणना 15 सितंबर को की जाएगी।
              

papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!