नगरीय क्षेत्र मे विकसित भारत सकल्प यात्रा का आयोजन
जनप्रतिनिधी बोले- पात्र हितग्राही सरकार की योजनाओ के हकदार
शनिवार को नगरीय क्षेत्र चिचोली में विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ पहुंचा! नगर के जय स्तंभ चौक पर जनप्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में नागरिक भी विकसीत भारत रथ यात्रा के शामिल हुए एवं नगर का भ्रमण किया
केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन सामुदायिक आदिवासी मंगल भवन मे किया गया! यहा कार्यक्रम का शुभारभ जनप्रतिधीयो द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया । इसके साथ ही स्कूली छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की वंदना की गई! हितग्राहीयो की उपस्थिति मे नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती वर्षा रितेश मालवीय ,उपाध्यक्ष श्रीमती वर्षा संजय अवलेकर नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुलोचना संतोष मालवीय पार्षद आशुतोष् बाली मालवीय उमेश पेठे ,संजय आवलेकर सहित जनप्रतिनिधीयो ने कार्यक्रम मे सम्बोधन के दौरान केंद्र सरकार की जन हितकारी योजनाओं के बारे हितग्राहीयो को जानकारी देते हुए इन योजनाओ लाभ भी उठाने की भी बात कही!
कार्यक्रम मे मौजूद जनप्रतिनिधीयो एवं हितग्राही को इस दौरान विकसीत भारत सकल्प यात्रा की शपथ भी दिलाई गई!
कार्यक्रम स्थल पर केंद्र सरकार की योजनाओं के लगाए गए स्टॉल
कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और उन्हें नागरिको को लाभवानित करने के लिए अलग-अलग विभागों द्वारा सरकार की योजनाओं का स्टॉल लगाए गए थे।
कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधीयो एवं तहसीलदार प्रदीप तिवारी सीएमओ सैय्यद आरिफ हुसैन ने भी विभागो के द्वारा लगाये गये स्टाल का अवलोकन किया।
जनप्रतिधीयो के हस्ते हितग्राहीयो को वितरीत किये गये स्वीकृती पत्र
आदिवासी मंगल भवन में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती वर्षा रितेश मालवीय सहित जनप्रतिनिधियों के द्वारा, संबल योजना, आयुष्मान योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, उज्ज्वला योजना, पीएम स्वः निधि स्वरोजगार योजना में पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए गए।
कार्यक्रम मे- नगरीय क्षेत्र से पार्षद श्रीमती अनुसूया वानखेडे, श्रीमती मोहनी जैन, जनपद सदस्य श्रीमती सुमन बिहारे, गैस ऐजेन्सी संचालिका श्रीमति सुरेखा पंड्रागे महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष रानी गुप्ता सहित नगरीय क्षेत्र के समस्त विभागों से कर्मचारी एवं नगर परिषद का स्टाफ भी मौजूद रहा!
कार्यक्रम के अंत में सीएमओ सैयद आरिफ हुसैन द्वारा आभार व्यक्त किया गया!
Author: papajinews
Post Views: 786