दो लापता युवको के शव कुएं मे मिले
थाना साईखेडा क्षेत्रांतर्गत ग्राम उमनबेहरा की संतरीबाई पति सतीष उइके ने दिनांक 18.03.24 को थाना आकर रिपोर्ट किया कि उसका पति सतीष उइके पिता उदयराम उइके उम्र 32 साल का दिनांक 13.03.24 को शाम करीबन 4.00 बजे गांव के अलकेश उइके साथ भुताईखेडी जाने का कहकर घर से निकला है जो वापस नही आया है जिसकी रिपोर्ट पर थाना साईखेडा मे गुमइंसान क्र.12/2024 कायम कर जांच मे लिया गया । आज दिनांक 19.03.24 को सूचनाकर्ता सतीष पिता बाबू इवने उम्र 35 साल नि.उमनबेहरा थाना साईखेडा ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट किया कि आज से करीब 7 दिन पहले दिनांक 13.03.24 को मेरा बहन जमाई सतीष पिता उदयराम उइके उम्र 32 साल नि.उमनबेहरा का घर पर भुताईखेडी गांव जाने का बोलकर गया था जो घर वापस नही आया तो गांव मे पता चला था कि उसी दिन से गांव का अलकेश उइके भी घर पर नही है वह भी सतीष के साथ उसी दिन गया था । आज दिनांक 19.03.24 को मुझसे सतीष की मां लक्ष्मी ने बोला कि उसकी तलाश करो तब मैं व मेरे साथियो के साथ सतीष की तलाश करते हुए ग्राम भुताईखेडी तरफ गये तो भुताईखेडी के एक आदमी से हमको बताया कि सतीष एवं एक आदमी 6-7 दिन पहले खेत के रास्ते से जाते हुए दिखे थे फिर हम तीनो ने उसी रास्ते तरफ गये एवं नाला तरफ जाकर देखा फिर वही पर गणेश उबनारे के खेत पर बने कुएं को देखा तो उसमे सतीष उइके का शव चित हालत मे एवं अलकेश उइके का शव कुएं के पानी मे औंधे मुंह मृत हालत मे पडा हुआ दिखा जो रिपोर्ट पर मर्ग क्र.07/2024, 08/2024 धारा 174 जाफौ का कायम कर जांच मे लिया गया । दौराने जांच के दोनो मृतको के परिजनो के समक्ष उक्त दोनो शवो को कुएं से बाहर निकालकर शव पंचायतनामा कार्यवाही कर दोनो शवो का पीएम कराने वास्ते शासकीय अस्पताल मुलताई रवाना किया गया ।
मृतक -1. सतीष पिता उदयराम उइके उम्र 32 साल नि.उमनबेहरा थाना साईखेडा
2. अलकेश पिता धनसू उइके उम्र 30 साल नि.उमनबेहरा थाना साईखेडा
