थाना गंज पुलिस ने केडिट कार्ड फ्रॉड करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
दिनांक 18/05/24 को फरियादी शेख शहनाबाज पिता शेख जहीर उम्र 29 साल निवासी गर्ग कलोनी गंज बैतूल ने थाना आकर रिर्पोट किया कि उसका खाता एचडीएफसी बैंक गंज में है। जो उसके घर पर एचडीएफसी बैंक से 22000रू, कि रिकवरी करने के लिये बैंक कर्मी आये थे।बैंक कर्मी द्वारा उन्हे बताया गया कि आपके केडिट कार्ड पर 22000रू, कि रिकवरी निकली है। फरियादी ने बताया कि उसके द्वारा कभी भी कोई क्रेडिट कार्ड जारी नहीं कराया गया है, न ही उसके द्वारा उपयोग किया जा रहा है, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके एचडीएफसी बैंक खाते से उसके नाम पर केडिट कार्ड जारी कर उपयोग कर उसके साथ 22000 रू. कि धोखाधडी कि गई है । फरयादी की रिर्पोट पर थाना गंज में अपराध कं 209/24 धारा 420 भादवि क दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। दौराने विवेचना फरियादी के एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड की जानकारी प्राप्त कि गई, केडिट कार्ड में रजिस्टेड मोबाइल नम्बर के आधार पर आरोपी अर्जुन पिता बस्तीराम विश्वकर्मा उम्र 30 साल नि. ग्राम सिगंरई खापा चिचोली हाल अर्जुन नगर किराये का मकान गंज, को हिरासत में लेकर पुछताछ की गई। जिसने बताया कि करीबन 01 साल पहले एचडीएफसी बैंक गंज में सेल्स एक्जीक्यूटिव पद पर पदस्थ था, उसी दौरान मेरे द्वारा शेख शहनाबाज के नाम का क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी कर बनाया था, जिसमे मैने अपना मोबाइल नम्बर रजिस्टेड कराया था। जो उक्त क्रेडिट कार्ड, मै करीब 01 साल से उपयोग कर शापिंग करता था। आरोपी अर्जुन विश्वकर्मा के कब्जे से फरयादी शेख शहनाबाज के नाम का एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड तथा उसका वीवो कपंनी का मोबाइल फोन तथा 02 सिम विधिवत जप्त किया गया। साथ ही आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया ।
उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी गंज रविकान्त डेहरिया,अजय रघुवंशी,जीपी बिल्लौरे,अनिरूध्द, नवीन,मनोज एवं चालक दीपक सनोडिया की विशेष भूमिका रही है।
Author: papajinews
Post Views: 238