शीतकाल के चलते मौसम में आए बदलाव और गिरते तापमान के दृष्टिगत कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने सार्वजनिक क्षेत्रों में अलाव जलाने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर श्री बैंस ने कहा कि मौसम परिवर्तन के कारण ठंड बढऩे से आम जनमानस एवं आने-जाने वाले यात्रियों को ठंड से बचाने नगर के मुख्य चौराहों, रेलवे स्टेशन के बाहर एवं बस स्टैंड, अस्पतालों, सार्वजनिक स्थानों और रैनबसेरा में रूकने वाले लोगों के लिए शीघ्र अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करें। वहीं पर्याप्त लकड़ी की व्यवस्था भी रखेें। इसके अलावा उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सतत मॉनिटरिंग किए जाने के भी निर्देश दिए है।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों में रात्रि में पारा लुढक़ने की वजह से ठंड में इजाफा हुआ है। बढ़ती ठंड को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की आवश्यकता भी महसूस की जा रही थी।
Author: papajinews
Post Views: 408