*वार्ड क्रमांक 10 से विक्की नायक ने निर्दलीय फार्म भरा*
शाहपुर : नगर में पहली बार हो रहे नगर परिषद के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रत्याशी की घोषणा करने के बाद भाजपा की मुसीबतें कम नहीं हो रही है ।
भारतीय जनता पार्टी के वार्ड क्रमांक 10 के करीब 40 सदस्यों ने अपने इस्तीफे दिये । जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद पद के उम्मीदवार रोहित विक्की नायक को पार्टी द्वारा पार्षद प्रत्याशी उम्मीदवार नहीं बनाते हुए बाहरी व्यक्ति को टिकट दिए जाने से नाराज होकर रोहित विक्की नायक द्वारा पार्टी पदाधिकारी के साथ करीब 40 भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने सामूहिक इस्तीफा जिला अध्यक्ष को व्हाट्सएप पर सौपे हैं । जिला अध्यक्ष बबला शुक्ला एवं शाहपुर मंडल अध्यक्ष मनीष कुमरे ने इस्तीफे की कापी न लेते हुए समझाइश की बात कही, जिसके बाद रोहित नायक व समर्थकों ने जिला अध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष को अपना सामूहिक इस्तीफा व्हाट्सएप कर अपने प्रत्याशी को निर्दलीय मैदान में उतारने का मन बना लिया है । इस्तीफा देने वालों में रोहित नायक बीजेपी कार्यकर्ता, विशाल देशमुख बूथ अध्यक्ष एवं युवा मोर्चा मंडल महामंत्री, शुभम कहार बूथ सहसंयोजक, अनिल ऊइके बूथ उपाध्यक्ष, मूलचंद कहार, ,अंकित कहार, अनिल पवार सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दिया। रोहित विक्की नायक ने वार्ड क्रमांक 10 से निर्दलीय फॉर्म भरकर चुनाव मैदान में भी उतर गए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा उम्मीदवारों के नाम
सोशल मीडिया पर एक लेटर भी जमकर वायरल किया जा रहा है जिसमें रोहित नायक का नाम पहले नंबर पर लिखा हुआ है जो लेटर वार्ड क्रमांक 10 समन्वयक शत्रुजीत शुक्ला एवं वार्ड प्रभारी विशाल देशमुख के हस्ताक्षर से नगर परिषद चुनाव संबंधित सतीश मिश्रा के नाम दिया हुआ लेटर है । जिसमें की प्रथम नाम विक्की नायक का ही लिखे होने के बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी द्वारा विक्की को टिकट ना देते हुए बाहरी प्रत्याशी को टिकट देने का विरोध जमकर चल रहा है।