ज्योतिरादित्य सिंधिया को ज्ञापन सौंप,ट्रेन स्टॉपेज की रखी मांग
शाहपुर : बरबतपुर रेलवे स्टेशन पर अंडमान एक्सप्रेस की मांग को लेकर केबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष दिनेश यादव ने मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन। दूरसंचार एवं पूर्वोत्तर राज्य विकास कैबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ज्ञापन सौंप दिनेश यादव द्वारा अवगत कराया की शाहपुर बरबतपुर रेलवे स्टेशन पर पिछले 25 वर्षों से अंडमान एक्सप्रेस की मांग की जा रही है। जिसको लेकर क्षेत्र वासियों द्वारा समय-समय पर ज्ञापन और आंदोलन भी किये जा रहे हैं, इसके बावजूद ट्रेन का स्टॉपेज बरबतपुर रेलवे स्टेशन पर नहीं हो पा रहा है।
ज्ञापन के माध्यम से बताया कि शाहपुर ब्लॉक एक आदिवासी बाहुल्य ब्लॉक है और 20 किलोमीटर की दूरी पर करीब 36 केंपो में विस्थापित बंगाली समुदाय भी निवास करता है , इसी क्षेत्र से सतपुड़ा रिजर्व टाइगर चूरना भी लगा हुआ है जिसमें संपूर्ण भारत और देश-विदेश से सैलानी का आवा-गमन होता है। इस क्षेत्र में करीब 5000 की संख्या में शासकीय कर्मचारी भी निवासरत हैं और 18 अनु विभागीय अधिकारियों के कार्यालय, 39 पंचायतो का जनपद पंचायत कार्यालय व शाहपुर नगर परिषद भी इसी बरबतपुर रेलवे स्टेशन क्षेत्र में आता है। यह बरबतपुर रेलवे स्टेशन 130 ग्रामों का केंद्र बिंदु है। इसके बावजूद एक भी ट्रेन का स्टॉपेज नहीं है। इस क्षेत्र की जनता विगत 25 वर्षों से अंडमान एक्सप्रेस 16031/32,16093/94 की मांग कर रही है। इस प्रकार की मांग को लेकर कैबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिनेश यादव द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है।
Author: papajinews
Post Views: 315