जेएच महाविद्यालय में 28वे राष्ट्रीय युवा उत्सव-2024 का आयोजन

जेएच महाविद्यालय में 28वे राष्ट्रीय युवा उत्सव-2024 का आयोजन

लोकगीत विद्या में दिव्य संस्कृति लोक कला समिति का संभाग स्तर पर हुआ चयन
भाषणविज्ञान मेलाकहानी लेखनपेंटिंगकविता लेखन एवं सामूहिक लोक नृत्य आयोजित

   युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार को 28वे राष्ट्रीय युवा उत्सव-2024 का जिला स्तरीय आयोजन शासकीय पीएम श्री जेएच महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में किया गया। खेल और युवा कल्याण विभागनेहरू युवा केन्द्र एवं एनएसएस बैतूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव का उद्घाटन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं वंदना की गई। 28वें जिला स्तरीय युवा उत्सव में भाषणविज्ञान मेलाकहानी लेखनपेंटिंगकविता लेखन एवं सांस्कृतिक विधा में सामूहिक लोक नृत्य की मंच पर प्रस्तुति हुई। लोकगीत विधा के लिए दिव्य संस्कृति लोक कला समिति बैतूल का चयन सीधे संभाग स्तर के लिए किया गया।

जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम के विजेता प्रतिभागी

            जिला खेल अधिकारी श्रीमती पूजा कुरील ने बताया कि जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कु सिमरन लाहोरियाद्वितीय स्थान पर कु.लतिका साहू एवं तृतीय स्थान पर आकाश दुबे रहे। विज्ञान मेला में प्रथम स्थान पर कु.नितिशा यादवद्वितीय कृष्ण सूर्यवंशीतृतीय केतन राइट एवं कहानी लेखन में प्रथम कु.इंद्राणी छेरकीद्वितीय कु.शिल्पा बोसतृतीय स्थान पर वैजयंती उईके रही। इसी प्रकार पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम श्रेयांश प्रजापतिद्वितीय कु.उमा सोनीतृतीय आस्था सोनीकविता लेखन प्रतियोगिता में प्रथम कु.वैशाली नरवरेद्वितीय कु.सुरूचि कालेतृतीय कु.प्रिया मवासे तथा समूह लोकनृत्य में प्रथम स्थान पर एकलव्य ग्रुपद्वितीय एकता लोक संस्कृति ग्रुपतृतीय स्थान पर आदिवासी पारंपरिक ग्रुप रहा। उन्होंने बताया कि प्रतिस्पर्धा में प्रथमद्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को निर्धारित पुरूस्कार राशि उन्हें ईपेमेन्ट के माध्यम से नेहरू युवा केन्द्र द्वारा दिया जाएगा। कार्यक्रम में निर्णायकों को स्मृति चिन्ह एवं समस्त प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

 कार्यक्रम का संचालन रामनारायण शुक्ला नें एवं आभार श्रीमती मोनिका चौधरी ने व्यक्त किया।

papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!