पुरुष वर्ग जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शासकीय महाविद्यालय शाहपुर की टीम विजेता रही
प्रदेश में विभिन्न विश्वविद्यालयों के अंतर्गत उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के अधीन महाविद्यालयीन क्रीड़ा प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। इसी तारतम्य में शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में जिला स्तरीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हुई।
इसमें कुल 8 महाविद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें शासकीय महाविद्यालय शाहपुर की टीम विजेता एवं डॉ बी आर ए शासकीय महाविद्यालय आमला की टीम उपविजेता रही। शाहपुर की टीम ने 17 के मुकाबले 30 अंको से जीत दर्ज की।
उद्घाटन कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. एमडी वाघमारे ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेल भावना और अनुशासन का परिचय देने की सीख देकर शुभकामनाएं दी।
क्रीड़ा अधिकारी डॉक्टर ओम झा ने बताया कि शनिवार को महाविद्यालय में संभाग स्तरीय पुरुष वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 4 जिलों की टीमें हिस्सा लेंगी।
आज उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन डॉ शीतल चौधरी एवं प्रोफेसर ज्योति वर्मा द्वारा किया गया।इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर से चिकित्सा सुविधा हेतु डॉ. महेश जावरकर एवं डॉ. साक्षी ओसले, मैच रेफरी हरनाम सिंह ठाकुर एवं सोहन शर्मा, डॉ. देवेंद्र कुमार रोडगे, डॉ. संजय बाणकर, प्रोफेसर नीतू जायसवाल माहोरे, डॉ. पूनम देशमुख, प्रो.चंद्र किशोर बाघमारे, प्रो. राकेश हनोते, डॉ पवन सिजोरिया, प्रो. मीनाक्षी ठाकुर, प्रो. अल्केश सोनारे प्रो. राजेंद्र ठाकुर इत्यादि उपस्थित थे।