जिला स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता में कु.कनिष्का गुप्ता ने द्वितीय एवं कु. प्रियंका चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में कु.सनोती धुर्वे मूर्ति कला में करेगी जिले का प्रतिनिधित्व
मूर्ति कला में कु.सनोति धुर्वे प्रथम एवं वाद विवाद में कनिष्का गुप्ता द्वितीय रही
शासकीय कॉलेज शाहपुर की बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा कु.कनिष्का गुप्ता एवं बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा कु. प्रियंका चौहान ने शासकीय कॉलेज भैंसदेही मे जिला स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेकर क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया वही शासकीय कॉलेज सारणी मे आयोजित जिला स्तरीय मूर्ति कला प्रतियोगिता में कॉलेज की छात्रा कु.सनोति धुर्वे प्रथम रही जो संभागीय स्तर प्रतियोगिता में बैतूल जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। प्राचार्य प्रो एम डी वाघमारे और कॉलेज के युवा उत्सव प्रभारी डॉ संजय बाणकर ने बताया की इस वर्ष युवा उत्सव में कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा जिला स्तर पर प्रतियोगिताओं में प्रथम आकर संभागीय स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं की प्रतिभा में निखार आता है। इस अवसर पर संपूर्ण महाविद्यालय परिवार ने छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के कामना की।