छोटा महादेव भोपाली में 23 से 27 तक,पांच दिवसीय विश्वकर्मा महापुराण कथा का आयोजन

छोटा महादेव भोपाली में 23 से 27,पांच दिवसीय विश्वकर्मा महापुराण कथा का आयोजन

बैतूल जिले के घोड़ा डोंगरी के छोटा महादेव भोपाली मे पांच दिवसीय विश्वकर्मा महापुराण कथा का भव्य आयोजन 23 जनवरी से किया जाएगा। श्री विश्वकर्मा लोहार समाज समिति छोटा महादेव भोपाली घोड़ा डोंगरी बैतूल द्वारा 23 जनवरी से 27 जनवरी 2024 तक विश्वकर्मा मंदिर परिसर भोपाली में श्री विश्वकर्मा महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। समिति के युवा रितेश विश्वकर्मा द्वारा समाजिक बंधुओ और क्षेत्र वासियों से आह्वान किया गया है कि, इस पुनीत कार्य मे तन मन और धन से सहयोग करें व विश्वकर्मा महापुराण कथा मे पधारकर धर्म लाभ प्राप्त करें। व श्री विश्वकर्मा महापुराण कथा आयोजन को सफल बनाएं।
papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!