चुनाव ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों की हुई मौत

विधानसभा चुनाव के लिए नगरीय क्षेत्र मुलताई में चुनाव ड्यूटी पर एक कर्मचारी की मौत होने का  मामला सामने आया है प्राप्त जानकारी अनुसार मुलताई नगर के कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में  स्थित बूथ क्रमांक 123 पर पी 3 के पद पर तैनात शाहपुर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में चौकीदार के पद पर पदस्थ भीमराव पुत्र भोजु उम्र 55 वर्ष को गुरुवार सुबह सीने में दर्द होने की शिकायत हुई। इसके चलते वह स्ट्रांग रूम के पास मतदान दलों के लिए सामग्री वितरण करने हेतु बनाए गए स्थल पर पहुंचे और तबियत बिगड़ने की जानकारी दी।जहा उनकी जगह दूसरे कर्मचारी को नियुक्त कर दिया गया था,और भीमराव को तत्काल उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया। जहा उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। अचानक से कर्मचारी की मौत की खबर लगते ही सेक्टर अधिकारी अस्पताल पहुंचे और उनके परिजनों को सूचना दी गई।

जिनकी अंतिम यात्रा P H E कॉलोनी निज निवास से कल 17/11/2023 दिन शुक्रवार को सुबह 9 बजे माचना नदी बटकीडोह मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी।

papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!