ग्राम पंचायत एवम नगरी निकाय के चुनावों के मद्देनजर आज बैतूल पुलिस में मुलताई थाना क्षेत्र में पैदल मार्च फास्ट निकाला।
फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न मुख्य चौराहों नागपुर नाका , मटन मार्केट ,गांधी चोक , मुरारी चौराहा , बस स्टैंड से होते हुए थाना मुलताई में समाप्त हुआ उपरोक्त फ्लैग मार्च में लगभग 106 पुलिसकर्मी,48 होमगार्ड वनरक्षक के कर्मचारी उपस्थित रहे।
फ्लैग मार्च का नेतृत्व एसडीओपी मुलताई सु श्री नम्रता सोधिया एवम टी आई मुल्ताई सुनील लाटा थाना द्वारा किया गया ।
Author: papajinews
Post Views: 225