चकमक क्लब के रिसोर्स बच्चों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
ओरेकल एवं एकलव्य फाउंडेशन के सहयोग से शाहपुर ब्लॉक मे स्कूल एवं समुदाय के साथ मिलकर सीखने सिखाने की पहल की जा रही है। इसी तारतम्य मे दिनाँक 25 दिसंबर 2024 को चकमक क्लब कार्यक्रम के तहत, शाहपुर ब्लॉक के दस गाँवों के चयनित 35 रिसोर्स बच्चों की एक दिवसीय क्षमतावृद्धि कार्यशाला का आयोजिन किया गया। चकमक क्लब संचालित 10 गांव पहावाड़ी, पावरझंडा, निशान, सालीमेट, चिरमाटेकरी, पोलापत्थर, मगरडोह, डेंडुपूरा , गुरगुन्दा, और हांडीपानी से बच्चें इस पहल मे शामिल हुए। चकमक क्लब को संचालित करने में रिसोर्स बच्चों की भूमिका अहम होती है। जो स्थानीय स्तर पर अपने अन्य सहपाठियों के साथ मिलकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते है। सीखने सिखाने का एक स्वस्थ माहौल निर्मित करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। बच्चों मे नेतृत्व की भूमिका एवं वैज्ञानिक चिंतनशीलता को बढ़ावा देना। इन्ही अवसरों को बढ़ाने के उद्देश्य से एकलव्य संस्था समय–समय पर बच्चों की क्षमतावृद्धि हेतु कार्यशालाएं आयोजित करती हैं।