चकमक क्लब के रिसोर्स बच्चों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

चकमक क्लब के रिसोर्स बच्चों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

ओरेकल एवं एकलव्य फाउंडेशन के सहयोग से शाहपुर ब्लॉक मे स्कूल एवं समुदाय के साथ मिलकर सीखने सिखाने की पहल की जा रही है। इसी तारतम्य मे दिनाँक 25 दिसंबर 2024 को चकमक क्लब कार्यक्रम के तहत, शाहपुर ब्लॉक के दस गाँवों के चयनित 35 रिसोर्स बच्चों की एक दिवसीय क्षमतावृद्धि कार्यशाला का आयोजिन किया गया। चकमक क्लब संचालित 10 गांव पहावाड़ी, पावरझंडा, निशान, सालीमेट, चिरमाटेकरी, पोलापत्थर, मगरडोह, डेंडुपूरा , गुरगुन्दा, और हांडीपानी से बच्चें इस पहल मे शामिल हुए। चकमक क्लब को संचालित करने में रिसोर्स बच्चों की भूमिका अहम होती है। जो स्थानीय स्तर पर अपने अन्य सहपाठियों के साथ मिलकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते है। सीखने सिखाने का एक स्वस्थ माहौल निर्मित करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। बच्चों मे नेतृत्व की भूमिका एवं वैज्ञानिक चिंतनशीलता को बढ़ावा देना। इन्ही अवसरों को बढ़ाने के उद्देश्य से एकलव्य संस्था समय–समय पर बच्चों की क्षमतावृद्धि हेतु कार्यशालाएं आयोजित करती हैं।

इस एक दिवसीय कार्यशाला में मुख्य रूप से रिसोर्स बच्चों की तैयारी करना ताकि वे अपने चकमक क्लब के लिए आगामी योजना तैयार कर सके। इसके अलावा विभिन्न सत्रों का आयोजन किया गया जिसमें बाल अधिकार एवं सामाजिक मुद्दों और विज्ञान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियाँ शामिल रही। सीखने-सिखाने की प्रक्रियाओं को रुचिपूर्ण बनाना एवं विभिन्न तरह की गतिविधियों मे बच्चों का जुड़ाव बनाया गया।
इस कार्यक्रम के प्रमुख उद्देश्य हैं- बच्चों में प्रभावी सम्प्रेषण को विकसित करना, नेतृत्व क्षमता का विकास करना, बालसाहित्य के महत्व को समझना, पढ़ने की संस्कृति को विकसित करना, रचनात्मकता का विकास करना, परिवेश को जानना-समझना, सामाजिक जागरूकता और संवेदनशीलता को बढ़ावा देना, वैज्ञानिक सोच व नजरिये को विकसित करना, और अपनी खूबी और रूचि को पहचानने की तरफ बढ़ना।
इस आयोजन में एकलव्य संस्था से – सरोज वर्मा, महिमा, कबिता, आकाश मालवीय, हेमराज मालवीय, खेमप्रकाश यादव, सुनील हनोते, निदेश सोनी, अशोक हनोते, , क्षमा यादव , मोनिका उईके, लखन काजले , पूजा उईके, दीपिका कहार, नवीन मिश्रा, जिराती शैलूकर शामिल हुए।
papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!