पूजा अर्चना व घट स्थापना साथ 123 वें वर्ष में रामलीला की शुरुआत की गई
चिचोली सुरेंद्र वामने
चिचोली – शारदीय नवरात्र के पहले दिन ही रविवार 15 अक्टूबर की शाम नगर के भगतसिंह वार्ड नंबर दो में रामलीला परिवार के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बिजासनी देवी मंदिर परिसर में स्थित सत्य साई मंदिर सभाकक्ष में विद्यमान श्रीराम दरबार की विधि विधान से पूजा अर्चना,घट स्थापना के बाद यहाँ अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित कर श्रीरामजी की स्तुति करने के बाद बाजार चौक में रामलीला मंच की पूजा कर 123 वे वर्ष में रामलीला का मंचन परम्परा अनुसार शुरू हुआ।
चिचोली नवयुवक मानस मंडल के मार्गदर्शन एवं रामलीला मंडल के तत्वावधान में 123 वे वर्ष में किये जा रहें इस दस दिवसीय धार्मिक आयोजन के प्रथम दिन रविवार की शाम रामलीला मंच पर आयोजन से जुड़े सहयोगी वरिष्ठ सदस्यों को आमंत्रित कर इनके द्वारा श्रीरामजी दरबार के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना पश्चात माल्यार्पण करने के बाद मंचासीन सभी वरिष्ठजनों का स्वागत सत्कार रामलीला मंडल के पदाधिकारियों द्वारा किया गया।अवसर पर यहाँ बीते एक वर्ष में धार्मिक सामाजिक संगठनों से जुड़े नगर के ब्रम्हलीन हुये सभी लोगों का रामलीला मंडल के संचालक अनिलसिंह कुशवाह द्वारा नाम पढ़कर रामलीला परिवार की ओर से उन्हें श्रृध्दासुमन अर्पित किये गए।पश्चात ” क्या कोई गावें सुनावे प्रभु महिमा तेरी,लिखि किसी से ना जाय”…की प्रार्थना कर रामलीला मंचन की शुरुआत की गई,पहले दिन रविवार की शाम यहाँ स्थानीय कलाकारों के शानदार अभिनय द्वारा “नारद मोह” नाटक का मंचन किया गया,सोमवार की शाम “श्रीराम जन्म” का मंचन व मंगलवार की शाम यहाँ “ताड़का-मारिच-सुबाहु वध” एवं बुधवार की शाम यहाँ “धनुष यज्ञ सीता स्वयंबर” का मंचन स्थानीय कलाकारों द्वारा किया जाऐगा।
विदित हो नगर चिचोली के बाजार चौक स्थित रामलीला मंच पर शारदीय नवरात्र पर्व के अवसर पर सन् 1901 से श्रीरामजी की संपूर्ण लीलाओं का नाटक के रूप में मंचन स्थानीय कलाकारों के द्वारा किया जाते आ रहा हैं,इसी परम्परा का निर्वहन करते हुए रामलीला नाटक के मंचन से जुड़े सभी सहयोगी नगरवासियों एवं कलाकारों द्वारा इस वर्ष भी 123 वे वर्ष में इस धार्मिक अनुष्ठान को आयोजित किया जा रहा हैं।
रविवार की शाम रामलीला मंचन की शुरुआत पर अनिलसिंह कुशवाह,संतोष मालवीय, बाला साहेब देशपांडे,थल्लुजी चड़ोकार,गुलाबराव देशमुख,मारोती चड़ोकार,मदन सोनी,डा०संतोष आवलेकर,राजकुमार मालवीय,शंकरराव चड़ोकार,संजय आवलेकर,राजेश राठौर प्रमुख रूप से मंचासीन रहे अवसर पर मंच संचालन अनिलसिंह कुशवाह ने किया और मंचासीन वरिष्ठों का पुष्पमाला से स्वागत,जगदीश सोनी,कृष्णा सोनी,अमनसिंह कुशवाह,अशोक सोनी,अमित देशपांडे,बड़े जैन,प्रभुदयाल कहार,रितेश सोनी,नरेश कहार ने किया ।
Author: Sanjay Kumar Gupta
SANJAY KUMAR GUPTA