ग्राम बरेठा में मुकेश इवने बने पैसा एक्ट ग्राम सभा के अध्यक्ष
शाहपुर: ग्राम पंचायत देशावाडी के ग्राम बरेठा में पैसा एक्ट ग्राम सभा का अध्यक्ष का चयन किया गया। जिसमें सर्वसमिति से मुकेश इवने को पैसा एक्ट का ग्राम सभा अध्यक्ष बनाया गया। जिसमें पैसा मोबिलाइजर रंजेश कोडोपे द्वारा जानकारी देते हुए बताया की ग्राम सभा में पंचायत सीमाओं के भीतर भोजन वितरण,वृद्धावस्था पेंशन,विकलांग पेंशन आदि जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर समय-समय पर बैठक की जाती है। ग्राम सभा स्कूल में सभी बच्चों के नामांकन उनकी उपस्थित और इसके दायरे में आने वाले स्कूल के विकास से सम्बंदित मुद्दों की जाच भी करती है। ग्राम सभा में स्वास्थ्य केंद्रो द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं और सेवाओ के अलावा अस्पतालों और पशु चिकित्सालय संस्थाओं की समीक्षा भी करती है। और भी अन्य कार्यो को लेकर बैठक सम्पन्न हुई, जिसमे मुख्य रूप से सचिव भंगुलाल शेलूकर,मुकेश इवने,सरवन इवने,मोहन बामने,बीटगार्ड ओमप्रकाश उइके,कपिल प्रधान आदि ग्राम वासी उपस्थित हुए
Author: papajinews
Post Views: 375