गुम बालक बालिकाओं की दस्तयाबी के लिए बैतूल पुलिस ने चलाया10 दिवसीय अभियान
आज दस्तयाब हुई 4 बालिकाए
बैतूल जिले मे गुम बालक एवं बालिकाओं की त्वरित दस्तयाबी हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 10 दिन का अभियान दिनांक 12/6/24 से प्रारम्भ किया गया जिसके लिए सभी अनुविभागिय अधिकारियो को उनके अनुभाग के ऐसे अपराधों की समीक्षा कर दस्तयाबी के लिए निर्देश दिए गए हैं।
अभियान के पहले दिन ही बैतूल जिले से गुम हुई 4 बालिकाओं को दस्तयाब करने मे बैतूल पुलिस को सफलता मिली हैं। इस अभियान का लक्ष्य 100% गुम बालक बालिकाओं की दस्तयाबी करना रहेगा।
अभियान के दौरान अंतर राज्यीय तथा प्रादेशिक टीमे बनायी गई है , ज़िले की साइबर टीम के अलावा आवश्यकता पड़ने पर राज्य साइबर पुलिस की मदद भी ली जा रही है ,अन्य राज्यो तथा ज़िलों में भी स्म्पर्क स्थापित कर संबंधित पुलिस अधिकारियों का भी सहयोग लिया जा रहा है
Author: papajinews
Post Views: 289