विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रत्याशी गंगा सज्जन सिंह ने अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी राजीव कहार के समक्ष जमा किया। अपना नामांकन पत्र जमा करने के बाद गंगा सज्जन सिंह के द्वारा नगर के हाई स्कूल ग्राउंड पर एक विशाल रैली को भी संबोधित किया।
इस रैली में प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल भी उपस्थित थे। सभा को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि 15 महीने के कांग्रेस शासन काल में कमलनाथ के द्वारा भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाएं बंद कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने विकास किया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान डबल इंजन की सरकार ने गांव के गरीब किसान, महिलाएं, युवा हर वर्ग के लिए योजनाएं चलाई है हर वर्ग का विकास किया है। भाजपा ने दो प्रकार का विकास करते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने मध्य प्रदेश में नया इतिहास रचा है जहां 60 साल की कांग्रेस की सरकार में शौचालय तक नहीं थे, गरीब वर्ग के लिए एक पक्की छत भी नहीं थी तथा मूलभूत सुविधाएं तक लोगों को नहीं मिल पा रही थी आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने गरीब वर्ग के लिए चिंता करते हुए उन्हें हर तरीके का लाभ दिया । मध्य प्रदेश की सरकार महिलाओं की चिंता करने वाली सरकार है प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा लाडली बहन योजना के माध्यम से महिलाओं को सम्मान दिया जा रहा है। कांग्रेस की सरकार झूठ के अलावा कुछ नहीं करती है।उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को ठगनाथ और झूठनाथ बोलकर कहां की इन्होंने प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया, छल किया, षड्यंत्र किया और ठगा और एक भी वादे पूरे नहीं किए गए, इसलिए जनता अब इन पर दोबारा विश्वास नहीं करेगी। भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहा है और इस बार कांग्रेस का पूर्ण रूप से सफाया होगा। भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी गंगा सज्जन सिंह उइके ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा मुझे उम्मीदवार बनाया गया है, मेरा एक-एक कार्यकर्ता भाजपा को जीतने के लिए जी जान से मेहनत कर रहा है उन्होंने कहा कि मैं कार्यकर्ताओं के सम्मान को बरकरार रखूंगी, कभी शिकायत का मौका नहीं दिया जाएगा गुरुजी (स्वर्गीय सज्जन सिंह) के शेष कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करना मेरी जवाबदारी रहेगी ।
उन्होंने मंच से कहा कि नामांकन रैली में इतनी बड़ी विशाल संख्या में लोगों का पहुंचना इस बात का प्रमाण है कि चुनाव में हम भारी बहुमत से जीतेंगे। नामांकन रैली को पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल, विधानसभा प्रभारी अल्केश आर्य, पूर्व विधायक मंगल सिंह धुर्वे ने भी संबोधित किया ।