कोटमी में आयोजित हुआ समुदाय के सहयोग से गतिविधि सम्मेलन,एकलव्य फाऊंडेशन से संचालित

कोटमी में आयोजित हुआ समुदाय के सहयोग से गतिविधि सम्मेलन,एकलव्य फाऊंडेशन से संचालित

एकलव्य फाऊंडेशन द्वारा संचालित सामुदायिक जुड़ाव एवं शिक्षा पहल के अंतर्गत 21 नवम्बर को शाहपुर ब्लॉक के कोटमी ग्राम में समुदाय के सहयोग से बच्चों के सीखने-सिखाने में स्थानीय संस्कृति को जोड़ते हुए रंगारंग कार्यक्रमों की झलक देखने को मिली | इस दौरान समुदाय से आये लोगों ने अपनी पारंपरिक कलाओं का प्रदर्शन किया | गाँव के बुजुर्ग मुंशीलाल जी, ग्राम पंचायत सरपंच पार्वती धुर्वे जी, ने गाँव के इतिहास एवं पारंपरिक रीतिरिवाजों देवखला के बारे में विस्तार से बताया | मुंशीलाल जी कहते है कि हमारा जल जंगल और जमीन से एक गहरा नाता है | स्थानीय परिवेश से बच्चों को जोड़ते हुए बच्चों को सीखने सिखाने के अवसर उपलब्ध कराना बहुत जरुरी है | हमारी भाषा भी धीरे-धीरे विलुप्त हो रही उसे भी हमें जीवंत रखना होगा | हमें बच्चों को भविष्य के लिए तैयार करना है वे अपनी संस्कृति को भूले नहीं उसे साथ लेकर शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़े |
गाँव के स्थानीय लोगों ने अलग -अलग स्टाल लगाकर अपने हुनर कौशल का प्रदर्शन किया जिसमे कम खर्चे में कैसे आम जीवन को चलाया जा सकता है इसका सन्देश दिया | हमारे पारंपरिक काम काज का खासा महत्त्व है उसे साथ लेकर आगे बढ़ना चाहिए | बच्चों की स्कूली शिक्षा में माता-पिता शिक्षक और स्थानीय समुदाय मिलकर सामूहिक पहल से बच्चों को अर्थपूर्ण तरीके से सीखने में मदद करते है |
बाल साहित्य का प्रदर्शन- इस दौरान गतिविधि केन्द्रों में संचालित कामों की झलक देखने को मिली बच्चों द्वारा हस्तलिखित किताबों का प्रदर्शन स्थानीय भाषा गोंडी,कोरकू में किया गया |
इस सामुदायिक पहल में जनपद सदस्य सीताराम भनारे, सरपंच पार्वती धुर्वे, एवं स्थानीय शिक्षक, एवं ग्रामवासियों तथा एकलव्य टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई |
papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!