ओवरटेक करने के दौरान 45 जवानों से भरी बस ट्रक से टकराई, 34 घायलों का चल रहा इलाज

45 जवानों से भरी बस पलटी,34 घायल,25 घायलों का शाहपुर,9 का बैतूल में चल रहा इलाज

छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव ड्यूटी से लौट रहे होमगार्ड और जिला पुलिस बल के जवानों से भरी बस शनिवार सुबह 4.15 बजे नेशनल हाईवे बरेठा के ऊपर ओवर टेक के दौरान एक ट्रक से टकराकर पलट गई। इस हादसे में 34 जवान घायल हो गए। घायल जवानों में से 9 को बैतूल और 25 को शाहपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस में 45 जवान सवार थे। बस छिंदवाड़ा से राजगढ़ जा रही थी। हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस और राहत कार्य शुरू किया गया। घायल जवानों की हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही शाहपुर एसडीएम डॉ. अभिजीत सिंह भी शाहपुर थाने पहुंचे जिन्होंने घायल सैनिकों से उनका हाल जान घटना की जानकारी ली। वही इस घटना में नरेंद्र सिंह राजगढ़, सज्जन सिंह, राहुल सोनी, रमेशचंद्र, भंवरलाल नायक, देवेंद्र वर्मा, इतलेश बनेसिह वर्मा, बनवारी लक्ष्मीनारायण, मोहनलाल, मुकेश मोहनलाल, अमर सिंह, माधवसिंह, पर्वतसिंह नारायण सिंह, असलम, दिनेश, रामसिंह, रामभाउ यादव इंद्रपाल सिंह, भगवान सिंह, कैलाशचंद्र, आशिफ अली, राहुल शर्मा, अखिलेश यादव दिनेश क्लीनर शामिल हैं।
papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!