ओबीसी महासभा छात्र मोर्चा ने की पुनः परीक्षा आयोजित करने की मांग

ओबीसी महासभा छात्र मोर्चा ने की पुनः परीक्षा आयोजित करने की मांग

 

शाहपुर शासकीय महाविद्यालय में छात्रों द्वारा कुल सचिव राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश के नाम एक ज्ञापन प्राचार्य एम डी बाघमारे को दिया गया है। ओबीसी महासभा छात्र मोर्चा बैतूल के अध्यक्ष राजा पाल ने बताया कि वर्ष 2021-22 में बीएससी सेकंड ईयर की परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसका परीक्षा परिणाम बेहद निराशा जनक रहा था। लगभग 75 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को पूरक आई थी। महाविद्यालय द्वारा ऐसे छात्र-छात्राओं को यह आश्वासन दिया गया था कि आप पूरक परीक्षा के फॉर्म भर और एग्जाम दिन परिणाम संतोषजनक आएगा। लेकिन उसके परिणामों ने छात्र-छात्राओं को असमंजस में डाल दिया। परीक्षा परिणाम में एक बार फिर से पूरक आई जिसकी परीक्षा आज तक नहीं हुई। जिसमें विश्वविद्यालय की घोर लापरवाही नजर आ रही है। इस संबंध में विश्वविद्यालय द्वारा हमें कोई जानकारी नहीं दी जा रही है इसके पूर्व भी हमारे द्वारा ज्ञापन दिया गया था लेकिन उसे ज्ञापन पर क्या कार्यवाही हुई उसकी जानकारी भी हमें नहीं है, इस विषय में विश्वविद्यालय द्वारा लापरवाही भारती बरती जा रही है जिसके कारण विद्यार्थियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जो विश्वविद्यालय के संज्ञान में लाना जरूरी है अतः विश्वविद्यालय जल्द से जल्द पूरक परीक्षाएं आयोजित करें। परीक्षा नहीं होने के कारण विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में है अगर विश्वविद्यालय कोई निर्णय नहीं लेता है तो विद्यार्थी आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे अतः जल्द से जल्द पूरक परीक्षा कराने की मांग विद्यार्थियों ने की है ज्ञापन देने वालों में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!