एकलव्य फाउंडेशन शाहपुर ब्लॉक के आंगनबाड़ी केंद्रों पर शिक्षण,खेल सामग्री करा रहा उपलब्ध
बैतूल जिले के शाहपुर ब्लाक मे ओरेकल इंडिया के सहयोग से एकलव्य फाउंडेशन द्वारा दूज दराज गांवों में स्कूल एवं समुदाय के साथ मिलकर सीखने सिखाने की पहल की जा रही है । जिसमें 20 आंगनवाड़ी केंद्र, 20 शिक्षा प्रोत्साहन केंद्र 16 तकनीकी आधारित (TeMIL) केंद्र तथा 10 चकमक क्लब केंद्र और 20 स्कूलों मे पुस्तकालय संवर्धन का कार्य LESS प्रोजेक्ट के माध्यम से किया जा रहा है।
इसी प्रोजेक्ट के अंतर्गत शाहपुर ब्लॉक की 20 आंगनवाडि़यों में भी काम किया जा रहा है। इन आंगनवाडि़यों में प्रमुख रूप से प्री -स्कूल तैयारियों पर ज्यादा काम किया जा रहा है, इसके साथ ही माता – समितियो की मदद से स्वास्थ्य व देखभाल पर भी काम किया जा रहा है। आंगनवाडियों में बच्चों को स्कूल आने के पहले विषयगत तैयारियां कराई जा सकें, इन उद्देश्यों के लिए एकलव्य शाहपुर और महिला बाल-विकास विभाग शाहपुर ब्लॉक परियोजना अधिकारी और उनकी टीम मिलकर काम कर रही है। दिनांक 4 सितम्बर 2024 को बाल- विकास विभाग से शाहपुर ब्लॉक परियोजना अधिकारी व दीपमाला अहाके एवं सुपरवाईजर मीना केलेफ़ और एकलव्य टीम से आकाश मालवीय एवं राजेन्द्र देशमुख, हेमराज मालवीय, सरोज वर्मा के साथ फील्ड भ्रमण कर 6 आंगनवाड़ी केन्द्रों मगरडोह, भौरा, पोलापत्थर, बोड़ीपानी, सालीमेट, चिरमाटेकरी में बच्चों के लिए शिक्षण सामग्री, टीएलएम, चित्रकला के लिए सामग्री, खिलौने एवं पुस्तकालय के लिए बाल- साहित्य की पुस्तकें वितरित की। इसके पहले ब्लॉक के अन्य 16 केन्द्रों में भी सामग्री वितरण की जा चुकी है। परियोजना अधिकारी ने संस्था के इन प्रयासों की सराहना की। एकलव्य कार्यकर्ता सभी 20 आंगनवाड़ी केन्द्रों में पहुंचकर कार्यकर्ता एवं सहायिका के साथ मिलकर रोचक तरीके से गतिविधियो के माध्यम से बच्चों को सीखने सिखाने में मदद कर रहे है। इस पहल के जरिये बच्चे रोज उत्सुकता के साथ आंगनवाड़ी केंद्र पहुंच रहे है और सीखने की इस प्रक्रिया मे शामिल हो रहे है, जो बच्चे नहीं पहुँच पा रहे है उनके घर जाकर अभिभावकों से संपर्क करने और रोज आंगनवाड़ी भेजने के लिए प्रेरित करना भी शामिल है। हर माह माता समिति की बैठकों में शामिल होकर बच्चों के स्वास्थ्य पोषण एवं शिक्षा पर बातचीत की जा रही है।
Author: papajinews
Post Views: 443