एकदिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन विद्यार्थियों ने जाने परीक्षाओं में सफलता के गुर

शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में सफलता के लिए आवश्यक रणनीति एवं मार्गदर्शन साधन विषय पर हुआ एकदिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन विद्यार्थियों ने जाने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के तरीके एवं ई गवर्नेंस की उपयोगिता
शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में पुस्तकालय विभाग द्वारा विद्यार्थियों के मध्य प्रतियोगी परीक्षाओं एवं ई गवर्नेंस के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से गुरुवार को स्ट्रैटेजिस एंड नेविगेशन टूल्स एन अवेयरनेस प्रोग्राम विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया वेबीनार का विधिवत शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एम डी वाघमारे द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एम डी वाघमारे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता के लिए विद्यार्थियों को नवीन रणनीतियों एवं मार्गदर्शन साधनों से जुड़ने की आवश्यकता है अपने उद्बोधन में जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा में घटित परिवर्तनों से विद्यार्थियों को अवगत होना जरूरी है जो आने वाले समय में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे साथ ही विद्यार्थियों के ज्ञान व कौशल में भी वृद्धि करेंगे जिससे वे जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना कर सफलता अर्जित कर सके वेबीनार की संयोजक डॉक्टर पवन सिजोरिया ने वेबीनार की भूमिका एवं उद्देश्यों से सहभागियों को अवगत कराया वेबीनार से जुड़े अतिथियों का परिचय महाविद्यालय की कला संकाय की विभागाध्यक्ष श्रीमती नीतू जायसवाल माहोरे द्वारा किया गया! इस वेबीनार के प्रथम रिसोर्स पर्सन आई.ए.एस अकैडमी ग्वालियर के श्री राघव शर्मा ने प्रतियोगी परीक्षाओं की महत्ता पर बल देते हुए शासकीय सेवा में सफलता प्राप्त करने के रास्ते व तरीके बताएं उन्होंने अपने प्रेजेंटेशन के माध्यम से सिविल सर्विस एग्जाम,भारतीय वन सेवा,भारतीय भारतीय रेलवे सेवा, भारतीय मेडिकल सेवा, सीडीएस,एनडीए, बैंकिंग, एसएससी,एमपीपीएससी, पीईबी इत्यादि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से संबंधित रणनीतियों एवं सफलता अर्जित करने के तरीकों से विद्यार्थियों को अवगत कराया! उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि उन्हें बिना इंतज़ार किये 12 वी के बाद ही प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे आईएएस, आईपीएस, एम पी पीएससी आदि की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए! उन्होंने बताया कि टॉपर्स एवं सामान्य विद्यार्थियों की सफलता की रणनीति अलग-अलग होती है अतः विद्यार्थियों को स्वमूल्यांकन कर अपना लक्ष्य तय करके ही तैयारी आरंभ करनी चाहिए!उन्होंने सामान्य ज्ञान के अध्ययन पर विशेष जोर देते हुए विद्यार्थियों से कहा कि इसका लाभ सभी परीक्षाओं में समान रूप से प्राप्त होता है उन्होंने विभिन्न विषयों की अध्ययन सामग्री के स्रोत भी विद्यार्थियों के साथ साझा किये तथा असफलता के पश्चात भी निराश न होने का आग्रह विद्यार्थियों से किया साथ ही उन्होने विद्यार्थियों के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी एवं सफलता अर्जित करने से सम्बंधित विभिन्न प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं का समाधान भी किया वेबीनार से जुड़ी दूसरी रिसोर्स पर्सन डॉ.मोनिका सिंघई सहायक ग्रंथपाल बी.आर.एस.एम कॉलेज ऑफ़ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी मुंगेली रायपुर छत्तीसगढ़ ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को ई-गवर्नेंस के फायदो से अवगत कराते हुए डिजिलॉकर,उमंग एप्लिकेशन इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान कर उनका ज्ञानवर्धन किया वेबीनार का संचालन डॉक्टर सचिन कुमार नागले एवं डॉ ज्योति वर्मा द्वारा तथा आभार प्रदर्शन डॉ नितेश पाल द्वारा किया गया वेबिनार हेतु 410 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया एवं 253 विद्यार्थी ऑनलाइन मोड से तथा 150 विद्यार्थी ऑफलाइन मोड से सम्मिलित हुए इस वेबीनार में समस्त महाविद्यालय स्टाफ ने सहभागिता की ।
papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!