आदर्श ग्राम बाचा में गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान चलाया गया

आदर्श ग्राम बाचा में गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान चलाया गया

2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष में आदर्श ग्राम बाचा में हर बार की तरह इस बार भी स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें ग्राम के सभी नागरिक, मातृशक्ति बालक /बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया
 ग्राम पंचायत खदारा की सरपंच महोदयाजी श्रीमती तारा/राजेंद्र कवडे ने ग्राम के युवा शक्ति के सहयोग से स्वच्छता का संदेश देते हुए ग्राम के बालक /बालिकाओं को टी – शर्ट वितरण किया, आदर्श ग्राम बाचा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 6 से राजेंद्र कवडे भी स्वच्छता कार्यक्रम में सामिल हुए, और योगेंद्र उइके पंच वार्ड क्रमांक 7 से और हीरालाल उइके एवं राजकुमार कवडे (शिक्षक) बीटगार्ड दीपक पदाम, सूरज उइके स्वा सहायता समूह से श्रीमति संगीता कवडे, श्री मति लक्ष्मी कुमरे, श्रीमति संगीता ठाकरे, श्रीमति राधा कमरे, श्री सुगरती सिरसाम, शिवराती उइके, श्रीमति गीता कवडे, श्रीमति संगीता ठाकरे , सुश्री संजना कवड़े ग्राम के युवा देवसु कवडे, मोबिलाइजर (ग्राम पंचायत खदारा)से सुधीर ठाकरे, आदित्य कवड़े , रूपेश आहके व ग्राम के अन्य सभी नागरिक उपस्थित रहे।
papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!